How Can I Watch TV on My Laptop: लैपटॉप एक कॉम्पैक्ट ऑप्शन है। आजकल बहुत ही छोटे लैपटॉप भी आने लगे हैं, जिन्हें कैरी करना काफी आसान होता है। बहुत से लोग मनोरंजन के लिए भी लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, टीवी के मुकाबले लैपटॉप की स्क्रीन काफी छोटी होती है। ऐसे में अगर कोई फिल्म देखनी हो, तो मजा नहीं आता। लैपटॉप कंटेंट को आप बड़ी स्क्रीन पर भी देख सकते हैं। अगर आपके लैपटॉप में किसी की शादी की वीडियो या फोटोज पड़ी हैं, तो आप उन्हें टीवी से कनेक्ट करके बड़ी स्क्रीन पर चला सकते हैं।
अगर आपको टीवी और लैपटॉप को कनेक्ट करना मुश्किल लगता है, तो बता दें ये मिनटों का काम है। आप खुद ही बहुत आसानी से इन्हें कनेक्ट कर सकते हैं। आज हम आपको टीवी और लैपटॉप को कनेक्ट करने के सबसे आसान स्टेप्स बताएंगे, जो आपकी इस मुश्किल को हल कर देंगे। आइए जानें, लैपटॉप को टीवी से कैसे कनेक्ट करें?
HDMI केबल से करें टीवी और लैपटॉप को कनेक्ट?
लैपटॉप और टीवी को कनेक्ट करने का सबसे आसान तरीका है HDMI केबल। बस आपको देखना होगा कि आपके लैपटॉप में माइक्रो एचडीएमआई केवल लगती है या मिनी एचडीएमआई।
- सबसे पहले स्टेप में आपको अपने लैपटॉप और TV को एचडीएमआई केबल की मदद से कनेक्ट करना है।
- इसके बाद दोनों ही डिवाइस ऑन कर लें। अब टीवी का रिमोट लें और उससे HDMI मोड को सिलेक्ट करें।
- ऐसा करते ही दोनों डिवाइस के बीच ऑटोमेटिक कनेक्शन बन जाएगा। इससे आप जो भी चीज लैपटॉप पर ओपन करेंगे, वो टीवी पर भी सेम दिखेगी।
- अगर इसके बाद भी कनेक्शन नहीं हो रहा है, तो आप टीवी की Settings > System > Display में जाकर इन्हें कनेक्ट कर सकते हैं।
लैपटॉप को टीवी से कैसे कनेक्ट करें?
अगर आप वायरलेस तरीके से लैपटॉप और टीवी को कनेक्ट करना चाहते हैं, तो ये भी बहुत आसान है। यह तब संभव है, जब आप Mac का इस्तेमाल करते हों।
- इसके लिए आपको सबसे पहले मैकबुक और एयरप्ले-सपोर्टेड टीवी को ऑन करना है।
- मैकबुक के मेनू बार से कंट्रोल सेंटर आइकन को प्रेस करें।
- स्क्रीन मिररिंग का ऑप्शन दिखने पर उस पर क्लिक करें। अब टीवी टैप पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपके मैकबुक की स्क्रीन टीवी पर नजर आने लगेगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों