छत पर रखी पानी की टंकी को महीने में एक बार साफ करना बहुत जरूर है, खासतौर पर जिन एरियों में पानी में कास्टिक आता है। यह कास्टिक न केवल आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता बल्कि आपके वॉटर फिल्टर को भी खराब कर देता है। और अगर आप टंकी का पानी ठीक से फिल्टर किया हुआ पी लेती हैं, तो शर्तिया आपकी या परिवार में किसी की तबियत खराब हो सकती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पानी की टंकी की नियमित सफाई होती रहे। मगर पानी की टंकी को साफ करना इतना आसान नहीं है। सफाई के लिए या तो आपको किसी को बुलाना होगा और 1000 रुपये तक खर्च करने होंगे या फिर खुद घर के 3-4 सदस्यों को इस काम में जुटना होगा ।
जाहिर है, एक पूरा दिन टंकी को साफ करने में ही लग जाएगा। लेकिन हम आपको आज एक बहुत अच्छा तरीका बताएंगे, जिसमें आपके एक भी पैसे नहीं लगेंगे और टंकी भी पूरी तरह से साफ हो जाएगी। अच्छी बात यह है कि केवल 2 लोगों की मदद से और बिना एक भी पैसे खर्च किए आप यह काम कर सकती हैं। तो चलिए हम आपको यह आसान विधि बताते हैं।
पानी की टंकी को साफ करने के लिए आप घर में ही कबाड़ हो चुकी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं और टंकी को डीप क्लीन कर सकती हैं-
फिर एक टब में पानी को इकट्ठा करें। आप देखेंगी कि पानी के साथ सफेद नमक जैसा भी कुछ निकलेगा। यही कास्टिक होता है, जो त्वचा और बालों को खराब करता है और यदि इस पानी को पी लिया जाए तो आदमी बीमार तक पड़ सकता है।
इस बार वीकेंड में आप इस घरेलू तरीके अपना कर पानी की टंकी को साफ करके देखें। इस तरीके सी सफाई करने में आपको मात्र 1 से 2 घंटे ही लगेंगे। यह जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को शयरे और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।