हर महीने 1000 रुपये बचाएं...पानी की टंकी को साफ करने का सबसे आसान तरीका अपनाएं

पानी की टंकी की सफाई पर हर महीने 1000 रुपये खर्च करने से बचें। जानिए एक आसान घरेलू तरीका जिससे आप टंकी को 1 घंटे में खुद साफ कर सकते हैं, बिना किसी खर्च के।
easy way to clean water tank

छत पर रखी पानी की टंकी को महीने में एक बार साफ करना बहुत जरूर है, खासतौर पर जिन एरियों में पानी में कास्टिक आता है। यह कास्टिक न केवल आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता बल्कि आपके वॉटर फिल्‍टर को भी खराब कर देता है। और अगर आप टंकी का पानी ठीक से फिल्‍टर किया हुआ पी लेती हैं, तो शर्तिया आपकी या परिवार में किसी की तबियत खराब हो सकती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पानी की टंकी की नियमित सफाई होती रहे। मगर पानी की टंकी को साफ करना इतना आसान नहीं है। सफाई के लिए या तो आपको किसी को बुलाना होगा और 1000 रुपये तक खर्च करने होंगे या फिर खुद घर के 3-4 सदस्‍यों को इस काम में जुटना होगा ।

जाहिर है, एक पूरा दिन टंकी को साफ करने में ही लग जाएगा। लेकिन हम आपको आज एक बहुत अच्‍छा तरीका बताएंगे, जिसमें आपके एक भी पैसे नहीं लगेंगे और टंकी भी पूरी तरह से साफ हो जाएगी। अच्‍छी बात यह है कि केवल 2 लोगों की मदद से और बिना एक भी पैसे खर्च किए आप यह काम कर सकती हैं। तो चलिए हम आपको यह आसान विधि बताते हैं।

टंकी को साफ करने का घरेलू नुस्‍खा

पानी की टंकी को साफ करने के लिए आप घर में ही कबाड़ हो चुकी चीजों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं और टंकी को डीप क्‍लीन कर सकती हैं-

सामग्री

  • 1 प्‍लास्टिक की बॉटल
  • 1 प्‍लास्टिक का पाइप
  • 1 पानी वाली रबर
easy way to clean water tank

विधि

  • प्‍लास्टिक की बॉटल को सबसे पहले बीच से काट लें और उसके किनारों की पतली-पतली स्ट्रिप बना लें, ताकि पानी की टंकी में जब इसे डालें तो अच्‍छे से वैक्‍यूम हो सके।
  • अब आप बॉटल के मुंह वाले हिस्‍से को प्‍लास्टिक के पाइप से जोड़ दें और अच्‍छी तरह से टेप कर दें। इसके लिए आप ब्राउन टेप का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • अब आप प्‍लास्टिक के पाइप के दूसरे सिरे पर रबर लगाएं। इसके लिए पहले पइाप में ज्‍वॉइंटर लगाएं और फिर पाइप को उससे जोड़ें।
  • अब आप टंकी में बोटल वाले हिस्‍से को डिप करें और सतह तक ले जाएं। इसके बाद आप दूसरी तरफ लगे पाइप से पानी खींचें और इसके लिए आप मुंह का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

फिर एक टब में पानी को इकट्ठा करें। आप देखेंगी कि पानी के साथ सफेद नमक जैसा भी कुछ निकलेगा। यही कास्टिक होता है, जो त्‍वचा और बालों को खराब करता है और यदि इस पानी को पी लिया जाए तो आदमी बीमार तक पड़ सकता है।

इस बार वीकेंड में आप इस घरेलू तरीके अपना कर पानी की टंकी को साफ करके देखें। इस तरीके सी सफाई करने में आपको मात्र 1 से 2 घंटे ही लगेंगे। यह जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को शयरे और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP