छत पर पड़ी पानी की टंकी होने लगी है लीक? 1 रुपये के पॉलिथीन वाले हैक से करें ठीक...पड़ोसी भी पूछेंगे टेक्निक

How To Fix Water Tank Leakage: क्या आपकी भी पानी की टंकी लीक होने लगी है? इसे बाहर से प्लंबर बुलाकर ठीक करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो रुक जाइए। आप टंकी की लीकेज को खुद ही फ्री में ठीक कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक हैक वायरल हो रहा है, जिससे आप भी टंकी की लीकेज सही कर सकते हैं। आइए जानें, पानी की टंकी की लीकेज कैसे सही करें? 
How To Fix Water Tank Leakage

How to Repair a Leaking Water Tank: पानी की टंकी हर घर की जरूरत है। ज्यादा पानी को स्टोर करने के लिए लोग घरों की छतों पर पानी की टंकी लगाते हैं। टाइम की कमी के कारण लोग इसका सफाई और मेंटेनेंस पर खास ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे में कई बार टंकी अंदर ही अंदर गलने लगती है और इसमें जगह-जगह छेद हो जाते हैं। इसकी वजह से पानी के लीकेज की समस्या शुरू हो जाती है। पानी की टंकी काफी महंगी आती है और इसे बार-बार खरीदना सभी के लिए आसान नहीं होता।

एक बार टंकी में छेद हो जाए, तो सारा पानी बर्बाद हो जाता है। जैसे ही आप टंकी में पानी भरते हैं, वो रिसकर बाहर आ जाता है। ऐसे में वक्त रहते इसे रिपेयर करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। अगर आपकी पानी की टंकी बहुत ज्यादा लीक कर रही है, तो अब आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप 1 रुपये की पॉलिथीन की मदद से इसे घर पर खुद ही ठीक कर सकते हैं। आइए जानें, पानी की टंकी लीक होने लगे, तो कैसे ठीक करें?

क्या-क्या चाहिए?

  • पॉलिथीन
  • मोमबत्ती
  • एमसील

पानी की टूटी हुई टंकी को कैसे ठीक करें?

How to fix a broken water tank

अगर आपकी पानी की टंकी से पानी लीक होने लगा है, तो आपको सोशल मीडिया पर एक वायरल हैक ट्राई करना चाहिए। इस हैक के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। पानी की टंकी को ठीक करने के लिए सबसे पहले क्रैक वाली जगह पर एमसील लगा दें। एमसील को हाथों की मदद से पहले अच्छे से मसल लें। इसके बाद इसे एक लेयर की तरह टूटी हुई टंकी पर फैला लें। इसे सूखने के लिए 1 दिन रखें। ध्यान रहे इस दौरान इसमें पानी नहीं भरना है।

टंकी की लीकेज रोकेगा यह तरीका

This method will stop the leakage of the tank

एमसील के सूखने के बाद, एक साफ पॉलिथीन लें। एक तरफ एक मोमबत्ती को जला लें। टंकी के टूटे हुए हिस्से पर पॉलिथीन को बिछा लें। इस पर मोमबत्ती की लौ को रखें। इससे पॉलिथीन पिघलकर टंकी पर चिपक जाएगी और टूटे हुए हिस्स को कवर कर लेगी। इस तरीके से पानी की लीकेज सही हो सकती है। इसके के लिए बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

यह भी देखें- पानी की टंकी में जम गई है काई की मोटी परत? प्लास्टिक की बोतल वाली इस वायरल ट्रिक से आसानी से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP