Toilet Cleaning Effective Tips: ठंड के मौसम में टॉयलेट साफ करना अक्सर झंझट भरा काम लगता है, लेकिन साफ-सफाई के साथ-साथ घर के टॉयलेट को क्लीन रखना जरूरी होता है। हाइजीन के लिहाज से भी टॉयलेट का क्लीन होना बेहद जरूरी है। साथ ही, इससे घर आए मेहमान भी आपकी तारीफ करेंगे। सर्दियों में अक्सर लोगों को टॉयलेट साफ करना मुसिबत लगता है।
सर्दियों में टॉयलेट साफ करना इसलिए भी मुश्किल भरा हो सकता है, क्योंकि ठंड के कारण ज्यादा पानी का इस्तेमाल करने का मन नहीं करता है, लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान तरीके बताए गए हैं, जिससे आप बिना किसी क्लीनर के मात्र 10 मिनट में अपना टॉयलेट बिल्कुल चमका सकते हैं।
अगर आप कम खर्च में ही टॉयलेट को एकदम चकाचक बना सकते हैं, तो इसे घर पर ही कुछ चीजों का इस्तेमाल करके अपने टॉयलेट को एकदम शीशे की तरह चमका सकते हैं। तो चलिए टॉयलेट साफ करने के कारगर टिप्स के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
दाग की सफाई: सर्दियों में टॉयलेट को जल्दी से साफ करने के लिए पहले इसके दाग को गहराई से साफ करें। इसके लिए आप टॉयलेट क्लीनर की तरह विनेगर या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नाली की सफाई: टॉयलेट की नाली के पास अच्छी तरह से साफ करें। आप नाली में बेकिंग सोडा और सिरका डालकर कुछ देर के बाद गर्म पानी डाल सकते हैं।
टाइल्स साफ करें: टॉयलेट की टाइल्स को भी आप सिरके और पानी के मिश्रण का इस्तेमाल करके साफ कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- टॉयलेट की गंदी बदबू से लेकर पीले दाग तक सब साफ कर देगा यह 1 नीला घोल, इंटरनेट पर वायरल है ट्रिक
टॉयलेट से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए नींबू का रस एक बेहतरीन विकल्प है। सर्दियों में अगर आपको इसे साफ करने में ज्यादा वक्त नहीं लगाना है, तो आप इसमें नींबू डाल सकते हैं। इससे टॉयलेट से एक ताजगी भरी खुशबू आती है। इसके अलावा, बेकिंग सोडा बदबू सोखने का काम करता है। ऐसे में, आप चाहें तो टॉयलेट में बेकिंग सोडा छिड़क सकते हैं। इसके अलावा, आप किसी अच्छे एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- घर में बनी इस 1 जादुई टैबलेट से टॉयलेट बाउल को 20 मिनट में कर सकते हैं साफ, कीटाणुओं से भी मिलेगा छुटकारा
ठंड के मौसम में पानी का काम करना बहुत मुसिबत लगता है। ऐसे में, आप टॉयलेट क्लीन करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्म पानी से कीटाणु मर जाते हैं और टॉयलेट अच्छी तरह साफ भी हो जाता है। इतना ही नहीं, टॉयलेट साफ करते समय दस्ताने भी जरूर पहनें, ताकि आपके हाथों में किसी तरह का संक्रमण न हो।
इसे भी पढ़ें-रोजाना टॉयलेट साफ करने का झंझट खत्म, बस इस्तेमाल करें ये 3 चीजें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।