लकड़ी के गंदे हेयर ब्रश और कंघी की इन तरीकों से करें सफाई

हेयर ब्रश और कंघी को साफ करना बेहद जरूरी होता है, ऐसा न करने से आपको बालों से संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं।

hair brush cleaning

आजकल लकड़ी के बने हेयर ब्रश काफी चलन में हैं। यही वजह है कि लोग अब प्लास्टिक की जगह इन हेयर ब्रशेज का इस्तेमाल करते हैं। लकड़ी से बनी कंघी आपके स्कैल्प को हल्दी रखती है, इसके अलावा ये आपके बालों को चिपचिपाहट से भी बचाती हैं। लेकिन बालों की देखभाल के लिए केवल अच्छा कंघा ही नहीं बल्कि उसकी साफ-सफाई भी बेहद जरूरी होती है। लकड़ी और प्लास्टिक में अंतर होता है, ऐसे में इन्हें साफ करने का तरीका भी अलग होता है। इन्हें अच्छी तरह से साफ करने से, कंघी का पोषण भी बरकरार रहता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको लकड़ी के हेयर ब्रश साफ करने का तरीका बताएंगे,जिनसे मिनटों में ब्रश की गंदगी निकल जाएंगी। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन आसान क्लीनिंग स्टेप्स के बारे में-

गर्म पानी और साबुन से करें हेयर ब्रश की सफाई-

wooden hair brush cleaning tips

लकड़ियां पानी में फूल जाती हैं। ऐसे में हेयर ब्रश को पानी में 3 मिनट से ज्यादा समय तक नहीं भिगोना चाहिए। हालांकि, पानी की मदद से कंघी में फंसी गंदगी आसानी से निकल जाती है। इसलिए आप कुछ देर के लिए ब्रश को पानी में भिगो सकते हैं।

साफ करने का तरीका-

  • हेयर ब्रश साफ करने के लिए सबसे पहले गर्म पानी लें और उसमें साबुन को घिस कर डालें।
  • इस मिश्रण में कंघी को अच्छे से भिगो दें। हेयर ब्रश को 2 मिनट से ज्यादा पानी में भिगो कर ना रखें।
  • 2 मिनट बाद हेयर ब्रश को पानी से बाहर निकालें और कॉटन की मदद से अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • आप चाहें तो लकड़ी पर कंघी पर नारियल का तेल भी लगा सकती हैं, ऐसा करने से कंघी का मॉइश्चर बना रहता है।

ऑयल से हेयर ब्रश की करें सफाई-

how to clean wooden hair brush without water

अगर आप हेयर ब्रश की सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं। तो ऐसे में आप घर में रखे ऑयल की मदद से भी ब्रश की डीप क्लीनिंग कर सकती हैं।

साफ करने का तरीका-

  • ऑयल की मदद से हेयर ब्रश की सफाई करने के लिए सबसे पहले नेचुरल ऑयल लें। आप सफाई के लिए ऑलिव, जोजोबा या कोकोनट जैसे किसी भी हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके बाद पुराने टूथब्रश की मदद से कंघी की गंदगी को साफ करें।
  • आखिर में किसी कॉटन के कपड़े से कंघी को अच्छी तरह से साफ कर लें।

शैंपू की मदद से हेयर ब्रश को करें साफ-

wooden hair brush cleaning

अगर आप शैंपू करते समय बालों को हेयर ब्रश से डीटैंगल करती हैं। तो ऐसे में आप उसी दौरान हेयर ब्रश को भी साफ कर सकती हैं।

साफ करने का तरीका-

  • हेयर ब्रश को साफ करने के लिए सबसे पहले पानी ले और उसमें शैंपू मिक्स करें।
  • इसके बाद टूथब्रश की मदद से कंघी में फंसी गंदगी को साफ कर लें।
  • फिर पानी की मदद से हेयर ब्रश को पूरी तरह धुल लें।
  • इसके बाद कॉटन के कपड़े की मदद से ब्रश को अच्छी तरह से पोंछ लें।
  • आखिर में अपना मनपसंद नेचुरल ऑयल लें और उसे ब्रश पर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • इन आसान स्टेप्स की मदद से आपका हेयर ब्रश अच्छी तरह से साफ हो जाएगा।

टूथ पिक की मदद से हेयर ब्रश को करें साफ-

Wooden Hair Brush Cleaning ideas

हेयर ब्रश या कंघी को साफ करने से पहले उसमें फंसे बाल या गंदगी बाहर निकालना बेहद जरूरी होता है। खासकर ब्रश में फंसे बाल निकालना एक मुश्किल टास्क होता है। ऐसा करने के लिए आप के टूथपिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

तो ये थे कुछ ऐसे सिंपल तरीके जिनकी मदद से हेयर ब्रश को साफ किया जा सकता है। आपको हमारा यह तरीका अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP