How Do You Make Old Furniture Look New Again: बहुत से घरों में आज भी दादी-नानी की जमाने का फर्नीचर सहेजकर रखा जाता है। लोग इसे अपने परिवार की विरासत मानते हैं। पुराने जमाने की लकड़ी की अलमारी या कुर्सी को देखकर काफी अट्रैक्शन आता है। ये देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं, लेकिन वक्त के साथ उनकी चमक कम हो जाती है। इसकी वजह से ना चाहते हुए भी लोग इन्हें फेंकने पर मजबूर हो जाते हैं।
अगर आप अपने पुराने फर्नीचर को घर में नए जैसा लुक देना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको बाजार से कारपेंटर को भी बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर में पड़ी कुछ चीजों की मदद से आप आसानी से पुराने से पुराने फर्नीचर को फिर से नई जैसी चमक दे सकते हैं। आइए जानें, पुराने फर्नीचर को फिर से नई जैसी चमक कैसे दें?
क्या-क्या सामान चाहिए?
- डिशवॉश लिक्विड
- व्हाइट विनेगर
- ऑलिव ऑयल/नारियल तेल
- क्लीनिंग टॉवल
फर्नीचर का क्लीनर करें तैयार
पुराने फर्नीचर को घर पर ही नए जैसा लुक देने के लिए सबसे पहले एक बाउल में अपने फर्नीचर के हिसाब से डिशवॉश लिक्विड डाल लें। इसमें विनेगर और ऑलिव ऑयल की भी कुछ बूंदे मिला लें। अगर आपके पास ऑलिव ऑयल नहीं है, तो आप नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसमें थोड़ा-सा पानी भी मिला लें। इसके बाद, इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस तरह से फर्नीचर को चमकाने वाला आपको घोल तैयार हो जाएगा।
पुराने फर्नीचर को कैसे साफ करें?
गंदगी और धूल वाले लड़की के फर्नीचर को साफ करने के लिए उस पर अपने तैयार क्लीनर को स्प्रे करें। अब एक कॉटन के कपड़े की मदद से बड़ी ही सावधानी के साथ फर्नीचर को साफ करें। यह लिक्विड बहुत ही आसानी से सतह पर जमी गंदगी को साफ कर सकता है। आप इसे एक क्लीनिंग टॉवल की मदद से भी साफ कर सकते हैं।
इन तरीकों से भी साफ होगा फर्नीचर
- गंदे और पुराने फर्नीचर को साफ करने के लिए ऑलिव ऑयल और नींबू के रस का स्प्रे भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे हर तरह की गंदगी और महक दूर होगी।
- आप पेट्रोलियम जेली को फर्नीचर पर लगाकर सूती कपड़े से रगड़ सकते हैं। इससे भी पुराने फर्नीचर की शाइन वापिस आ सकती है।
यह भी देखें-वेस्ट चीजों से क्रिएटिव आइडिया अपनाएं और अपने गार्डन को खूबसूरत बनाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों