इन 3 चीजों की मदद से करें पुराने फर्नीचर की सफाई

पुराने फर्नीचर को फिर से बनाना है नया तो इन आसान हैक्स की मदद से आप किसी भी पुराने फर्नीचर को नया बना सकती हैं।

 

trick to clean old furniture

हम सभी के घर में पुराने फर्नीचर होते हैं। कई लोग इन फर्नीचर को खराब समझकर स्टोर रूम में रख देते हैं तो वहीं कई लोग इन फर्नीचर फेंक देते हैं। हालांकि कई लोग ऐसे भी होते हैं उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। हालांकि इस तरीके के फर्नीचर आपके घऱ के इंटीरियर को खराब कर सकता है। आज हम आपको बताएगे कि आप किन 3 चीजों की मदद से अपने फर्नीचर को एक बार फिर से नया लुक दे सकती हैं।

पहले करें बेकिंग सोडा से सफाई

अगर आपके घर में भी पुराने फर्नीचर काफी लंबे समय से पड़े है तो इसे फिर से इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी सफाई करनी होगी। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा लेना है और उसमें पानी मिलाना है। इसका घोल तैयार करें और पूरे फर्नीचर पर लगाएं। फिर कुछ देर के बाद गीले कपड़े की मदद से अपने फर्नीचर की आपको सफाई करनी हैं।

नींबू के रस का करें इस्तेमाल

 how to give new look to old furniture social

नींबू के रस किसी भी फर्नीचर को मिनटों में साफ कर सकता है। ऐसे में अगर आपके फर्नीचर पर किसी भी प्रकार का दाग लगा हुआ है तो आपको नींबू का रस फर्नीचर पर लगाना चाहिए। इससे आपका फर्नीचर मिनटों में चमकने लगेगा। कोशिश करें की महीने में एक बार जरूर अपने फर्नीचर को नींबू के रस से साफ करें।

यह भी पढ़ें:बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम

फिर कलर का करें इस्तेमाल

पुराने फर्नीचर को आप चाहे तो कलर की मदद से फिर से नया बना सकती हैं। इसके लिए आपको केवल अपनी पसंदीदा कलर का इस्तेमाल करना होगा। इन कलर को पूरे फर्नीचर पर लगाएं। अगर आपको आर्ट पसंद है तो कलर की मदद से आप फर्नीचर पर डिजाइन भी बना सकती हैं। ऐसे में आपका फर्नीचर काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। चीजों को फेंकने की जगह हमें रियूज करना सीखना चाहिए।

यह भी पढ़ें:स्किन के निखार से लेकर दांतों की सफाई तक, बेकिंग सोडा से किए जा सकते हैं ये 10 काम

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP