herzindagi
How to clean a very muddy floor

पति और बच्चों ने मिट्टी के निशान से कर दिया है फर्श को गंदा, परेशान होने के बजाय ऐसे करें क्लीन

बारिश होने की वजह से बाहर से लेकर घर तक हर एक जगह पानी और मिट्टी-मिट्टी हो जाता है। ऐसे में जूते, कपड़े, कालीन और फर्श पर लगे मिट्टी के दाग को साफ करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-02, 16:22 IST

बरसात का मौसम जहां एक तरफ गर्मी से राहत देता है तो वहीं दूसरी तरफ कई प्रकार की समस्या होती है। अधिक बारिश होने की वजह से घर की दीवारों पर नमी चढ़ने लगती है। इस कारण से सभी कमरों में अजीब सी बदबू आने लगती है। इसके साथ ही अलमारी में रखे कपड़ों में आने के साथ ही धुले हुए कपड़ों के सूखने में दिक्कत होती है। इन सभी दिक्कतों के बीच एक और समस्या आती है जिसकी वजह से अक्सर महिलाएं परेशान हो जाती है वह है बाहर से घर के अंदर आते वक्त मिट्टी के निशान। ये दाग कई बार इतने खराब होते है कि साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको उन आसान हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप उन दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं।

इन आसान तरीकों की मदद से साफ करें फर्श पर लगे मिट्टी के दाग

How to clean muddy foot print

बारिश के दौरान जगह-जगह पर कचरा और गीली मिट्टी देखने को मिलती है। बाहर से आते वक्त अक्सर जूते, चप्पल में मिट्टी लग जाती है जो घर के अंदर जाने पर फर्श पर लग जाती है। अलग-अलग कचरा और गंदगी की वजह से साफ मिट्टी एकदम काली हो जाती है, जिसके निशान साफ करने में काफी दिक्कत होती है। इन दागों को साफ करने के लिए एक बार पानी की मदद से धुलें और कपड़े की मदद से सुखाएं। इसके बाद नीचे बताए गए तरीकों को अप्लाई करें।

बेकिंग सोडा और पानी

मिट्टी के दाग को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में बेकिंग सोडा और पानी का मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर कपड़े की मदद से रगड़ते हुए साफ करें। इसके बाद गर्म पानी की मदद से इसे धोएं। 

इसे भी पढ़ें- बारिश के दौरान बल्ब जलाते ही फौज लेकर घुस आते हैं कीड़े-मकोड़े, तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

सफेद सिरका

How to clean muddy stain on floor

सफेद सिरका दाग को हटाने का काम करता है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले यह ध्यान रखें कि इसका अधिक मात्रा में उपयोग न करें। अब 2 ढक्कन सिरके को आधा बाल्टी पानी में डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसे दाग पर लगाएं और 10 मिनट तक लगा रहने दें। अब रगड़ें और गर्म पानी से धोएं। इसके अलावा दाग पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद इस घोल को दाग को 10 मिनट तक लगाकर रहने दें और गर्म पानी की मदद से धोकर साफ करें। 

यह विडियो भी देखें

डिश सोप और गर्म पानी 

फर्श पर लगे हुए मिट्टी के दाग को साफ करने के लिए डिश सोप और गर्म पानी का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए एक मग गर्म पानी में डिश सोप डालकर मिक्स करें। अब इसे दाग वाली जगह पर लगाकर रगड़े और गर्म पानी की मदद से धुलाई करें। 

कॉर्नस्टार्च और पानी 

Easy tips to clean muddy stain

कॉर्नस्टार्च और पानी का पेस्ट की मदद से आप मिट्टी के दाग को साफ कर सकती हैं।  

फर्श पर कीचड़ के निशान के लिए 

  • अतिरिक्त कीचड़ हटाने के लिए झाड़ू या वैक्यूम का उपयोग करें। 
  • गर्म पानी और हल्के डिटर्जेंट के घोल से फर्श पर पोछा लगाएं।
  • फर्श को साफ करने और सुखाने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें। 
  • यह तय करें कि उपाय सतह या कपड़े को नुकसान तो नहीं पहुंचाता है। इन हैक्स को अपनाने के लिए सबसे पहले छोटे हिस्से पर इसका इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- मानसून के बीच बीजों की मदद ऐसे ग्रो करें वेजिटेबल प्लांट्स, टोकरी भर मिलेगी सब्जी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 Image Credit-Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।