घर की सफाई के लिए ज्यादातर घरों में पोछे का इस्तेमाल किया जाता है। पोछा ही घर के फर्श से धूल-मिट्टी हटाता है और उसे चमकाने में मदद करता है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि जिस पोछे से हम अपना घर साफ करते हैं, उसमें कितनी गंदगी होती है। जी हां, अगर समय-समय पर पोछे की सफाई न की जाए तो वह खुद बैक्टीरिया, फफूंदी और बदबू का घर बन सकता है। साथ ही सफाई करने की जगह गंदगी फैला सकता है।
दरअसल, पोछा ज्यादातर गीला रहता है और गीली चीज में जल्दी बैक्टीरिया पनपते हैं। पोछा कई बार इतना गंदा और चिपचिपा हो जाता है कि उसे छूने का मन भी नहीं करता है। ऐसे में पोछा साफ करना जरूरी हो जाता है। अब सवाल उठता है कि गंदा और चिपचिपा पोछा किस तरह साफ किया जा सकता है, तो यहां हम एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसमें महज 10 रुपये का खर्चा आएगा और मिनटों की मेहनत में पोछा पूरी तरह साफ हो सकता है। कमाल की बात यह है कि इस ट्रिक में किसी खास मशीन या केमिकल की जरूरत नहीं है, बस थोड़ी-सी समझदारी और सही तरीका अपनाकर आप गंदा और चिपचिपा पोछा साफ कर सकती हैं।
पोछा साफ करने के लिए आपको सबसे पहले एक लिक्विड की जरूरत होगी, जो बिना मेहनत के क्लीनिंग में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में पानी लें और उसमें 1 से 2 चम्मच फिटकरी का पाउडर डाल दें। फिटकरी का पाउडर डालने के बाद पानी में 2 चम्मच सिरका और 2 चम्मच नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब आपका पोछा साफ करने वाला लिक्विड बनकर तैयार हो गया है।
इसे भी पढ़ें: बाथरूम की चिकनी टाइल्स को साफ करने में मदद करेगा नींबू का यह हैक, घंटों का काम मिनटों में होगा आसान
अगर आप बिना हाथ लगाए पोछा साफ करना चाहती हैं, तो सबसे पहले उसे एक डंडे में बांध लें। अब पोछा एक पॉलिथीन में डालें और उसमें सफाई के लिए बनाया लिक्विड डालें। लिक्विड डालने के बाद पॉलिथीन के ऊपर गांठ बांध दें और फिर डंडे की मदद से पोछे पर प्रेशर बनाएं। फिटकरी, सिरका और नमक वाला पानी गंदगी-चिपचिपापन काटने में मदद कर सकता है और पोछे की सफाई भी कर सकता है।
यह विडियो भी देखें
पोछे की सफाई में बेकिंग सोडा और टॉयलेट क्लीनर की मदद ले सकती हैं। इसके लिए एक बाल्टी में पानी डालें और उसमें 2 ढक्कन टॉयलेट क्लीनर और 1 से 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर दें। अब पानी में पोछा डाल दें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे के बाद पोछ को अच्छी तरह से मसलकर निकाल लें और धूप में सुखा दें।
पोछे की गंदगी और बैक्टीरिया हटाने में एंटीसेप्टिक लिक्विड, नमक और डिटर्जेंट की मदद भी ले सकती हैं। पोछे की सफाई के लिए एक बाल्टी में पहले पानी डालें, फिर उसमें 2 चम्मच नमक, 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और 1 चम्मच एंटीसेप्टिक लिक्विड डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद पोछे को पानी में डुबोकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें: घर साफ करने के लिए नहीं मिलता है समय? 2 घंटे में ऐसे करें साफ
घर की सफाई में इस्तेमाल होने वाला पोछा 2 से 3 महीने से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि जिस पोछे से हम घर की गंदगी साफ करते हैं, वह एक समय के बाद बीमारियों का घर बन जाता है और सफाई से ज्यादा बीमारियां ज्यादा फैलाता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।