herzindagi
homemade temple cleaning tips

दिवाली पूजा के बाद धुंआ- धुंआ हो गया है घर का मंदिर, आलू सहित इन चीजों से करें पहले जैसा चकाचक

दिवाली का त्योहार खत्म होने के बाद हमारे घरों में पटाखों की धुआं की परत जम जाती है, खासकर घर के पूजा मंदिर में। धुएं की इस काली परत को साफ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे साफ कर चमका सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-05, 14:09 IST

दिवाली के बाद मंदिर की सफाई करना न केवल मंदिर को साफ रखने का एक तरीका है बल्कि यह एक धार्मिक अनुष्ठान भी माना जाता है। एक साफ-सुथरा मंदिर न केवल पॉजिटिव एनर्जी बल्कि यह हमारे मन को भी शांत करता है।

आप सोच रहे होंगे कि मंदिर की सफाई के लिए कौन से प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाए। बता दें, कि बाजार में कई तरह के क्लीनिंग प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें कई हानिकारक रसायन भी होते हैं जो न केवल टाइल्स के लिए हानिकारक होते हैं बल्कि सेहत के लिए भी नुकसानदायक होता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जो न केवल प्रभावी हैं बल्कि पूरी तरह से प्राकृतिक भी हैं। आइए जानते हैं कि इन नुस्खों से आप अपने मंदिर को कैसे चमका सकते हैं।

घरेलू नुस्खे से मंदिर की करें सफाई

आलू से करें धुआं साफ

how to clean mandir ghar

मंदिर के कालेपन को साफ करने के लिए आप किचन में रखे आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू में मौजूद स्टार्च धुएं के दागों को आसानी से साफ कर देता है। इसके लिए आलू के आधे हिस्से को काटकर धुएं के दागों पर रगड़ें।

इसे भी पढ़ें- नई झाड़ू को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं पड़ेगी महीनों खरीदने की जरूरत

नींबू का रस

temple cleaning

मंदिर के कालेपन को साफ करने के लिए आप नींबू का रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक प्राकृतिक ब्लीच है जो धुएं के निशान को हटाने में मदद करता है। आधे नींबू को लेकर धुएं के दागों पर रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा

remove smoke damage from temple

खाना बनाने के अलावा आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल मंदिर की क्लीनिंग के लिए कर सकती हैं। बेकिंग सोडा एक प्रकार का नेचुरल क्लीनर है, जो धुएं के दाग को खत्म करने में मदद करता है। इसके लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें और उसे गीले कपड़े पर लगाकर धुएं के दागों पर रगड़ें। इसके बाद इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें।

हल्दी से करें सफाई

दाग को हटाने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें हल्दी एक प्रकार का प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है। धुआं से बने दाग को साफ करने के लिए आप हल्दी और पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसके बाद पेस्ट को दागों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब समय पूरा होने के बाद साफ पानी की मदद से इसे पोछे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- टंकी के पानी में डाल दें ये एक औषधीय लकड़ी, नहीं होंगे कीड़े- मकोड़े

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।