LED लाइट स्ट्रिप्स को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

How To Clean Led Light Strips: इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से LED लाइट स्ट्रिप्स को क्लीन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

how to clean led light strips in hindi

Easy Tips To Clean Led Light Strips: घर की रौनक को बढ़ाने में अलग-अलग लाइट्स का महत्व काफी होता है। इसलिए कई लोग कमरे के अंदर ट्यूब लाइट के अलावा अन्य रंगीन डेकोरेटिव लाइट्स को लगाते रहते हैं।

आजकल कमरे को लाइट्स से सजाने के लिए कई लोग LED स्ट्रिप लाइट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। एलईडी स्ट्रिप लाइट्स की वजह से घर की रौनक कमाल की दिखाई देती है, क्योंकि ट्रिप्स लाइट्स को कमरे के किसी भी हिस्से में चिपका या लगाया जा सकता है।

लेकिन LED स्ट्रिप लाइट्स को साफ नहीं करने की वजह से गंदगी की एक मोटी परत जम जाती है। गंदगी जमने की वजह से स्ट्रिप लाइट्स से रौशनी भी नहीं आती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से एलईडी लाइट स्ट्रिप को साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

how to clean led light strips in hindi tips

एलईडी स्ट्रिप लाइट्स को साफ करना बेहद ही आसान काम है, लेकिन साफ करने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। जैसे- लाइट्स को साफ करने के से पहले स्विच को ऑफ कर लें। इसके अलावा प्लग को भी बोर्ड से अलग कर लें। सफाई करने से पहले आप घर का मेन पावर भी ऑफ कर सकते हैं। इससे करेंट लगने का डर नहीं रहता है।

इसे भी पढ़ें:इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

शेविंग फोम का इस्तेमाल करें

easy tips to clean led light strips in hindi

दाढ़ी बनाने के लिए घर में कोई शेविंग क्रीम/फोम का इस्तेमाल करता है तो आपको बता दें कि उसके इस्तेमाल से एलईडी स्ट्रिप्स लाइट्स को चमका सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 1-2 कप शेविंग फोम को निकाल लें।
  • अब इस क्रीम में कॉटन बॉल को अच्छे से भिगोकर एलईडी स्ट्रिप्स लाइट्स पर रगड़े।
  • लाइट्स साफ करने के बाद साफ कपड़े से स्ट्रिप्स लाइट्स को पोंछ लें।(गंदे ट्यूब लाइट की सफाई करने के टिप्स)

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

know how to clean led light strips in hindi

खाना बनाने या घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी एलईडी स्ट्रिप लाइट्स को चमका सकते हैं। अगर घर में बेकिंग सोडा नहीं है तो आप मार्केट से भी खरीद सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण में कॉटन बॉल को डुबोकर लाइट्स को साफ कर लें।
  • साफ करने के बाद लाइट्स को फ्रेश कपड़े से जरूर साफ करें।

सिरके का उपयोग करें

best tips to clean led light strips in hindi

एलईडी स्ट्रिप लाइट्स को साफ करने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 2-3 चम्मच सिरका को किसी बर्तन में निकाल लें। सिरके में कॉटन बॉल को भिगोकर लाइट्स को साफ कर सकते हैं। सिरके के अलावा नींबू रस के इस्तेमाल से भी एलईडी स्ट्रिप्स लाइट्स को साफ करके चमका सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP