Fabric Lampshade पर लग गया है दाग, इस तरीके से करें क्लीन

घर की सजावट के लिए लोग डेकोरेशन आइटम के साथ सीलिंग से लेकर टाइल्स का खास ख्याल रखते हैं। साथ ही लैंपशेड का भी इस्तेमाल करते हैं। चलिए जानते हैं इसे क्लीन करने के आसान उपाय।  
How to clean lamp shade with easy hacks

लैंपशेड को कितनी बार साफ करना चाहिए?

Lampshade cleaning hacks

लैंपशेड को हर हफ्ते धूल से साफ करना चाहिए। इससे मकड़ी के जाले हट जाएंगे और लैंपशेड की सामग्री में धूल जमने से बच जाएगी। धूल के साथ-साथ हवा में मौजूद ग्रीस, सिगरेट के टार के जमा होने से लैंपशेड को अच्छे से साफ करने की जरूरत पड़ सकती है।

कपड़े के लैंपशेड कैसे साफ करें?

How to Clean Lampshades

  • बल्ब को बंद करें और शेड के बाहर और अंदर एक माइक्रोफाइबर कपड़े से धीरे से पोंछें। प्लीटेड शेड के लिए, धूल हटाने के लिए मुलायम ब्रिसल वाले पेंट ब्रश का उपयोग करें।
  • गंदगी हटाने के लिए, कपड़े के लैंपशेड को धुलें। इससे पहले शेड पर लिखें देखभाल टैग को जरूर पढ़ें। अगर नहीं है,तो शेड को हाथ से धुल सकते हैं। अगर लैंपशेड में मोतियों की सजावट या लटकन जैसी चिपकी हुई या सिली हुई सजावट को हटाकर क्लीन करें। इसके लिए एक टब में गुनगुना पानी भरें, एक या दो चम्मच डिटर्जेंट डालकर मिलाएं। साबुन के पानी में एक माइक्रोफाइबर कपड़ा डुबोएं और लैंपशेड को अंदर और बाहर से ऊपर से नीचे तक धीरे से पोंछें।
  • लैंपशेड को बाहर निकालें और साबुन का पानी निकाल दें। टब को गुनगुने साफ पानी से भरें। शेड को वापस टब में डालें और साबुन के अवशेषों को धोने के लिए इसे धीरे से पानी में घुमाएं। इसके बाद निकालकर साफ पानी में धुलें।
  • इसके बाद लैंपशेड को धीरे से हिलाएं और सूखने के लिए मोटे तौलिये पर सीधा रखें। दाग निकालने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू रस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-डस्टबिन की बदबू से पाना है छुटकारा तो किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP