herzindagi
How do you clean wooden window

खिड़की-दरवाजों को चकाचक करना है साफ तो इन टिप्स की लें मदद

कांच के खिड़की और दरवाजे धूल के कारण काफी गंदे दिखने लगते हैं। ऐसे में आप चाहे तो इसकी सफाई मिनटों में कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-09-25, 10:58 IST

घर साफ- सुथरा ही अच्छा लगता है। हल्की सी भी गंदगी अजीब दिखने लगती हैं। ऐसे में घर के खिड़की-दरवाजे हर दूसरे दिन गंदे दिखने लगते हैं। इसकी सफाई समय- समय पर ना कि जाएं तो यह काफी गंदे दिखने लगते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि खिड़की-दरवाजों को साफ करने के लिए के लिए क्या करना चाहिए। 

बेकिंग सोडा से करें खिड़की-दरवाजों की सफाई

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाता है। ऐसे में आप अपने घर के खिड़की-दरवाजों की सफाई के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को खिड़की-दरवाजों पर लगाए थोड़े देर बाद गीले कपड़े से खिड़की-दरवाजों को अच्छे से पोछ लें। 

नमक और नींबू से करें खिड़की-दरवाजों की सफाई

how to clean doors and windows

अगर आपके घर के खिड़की-दरवाजों पर किसी भी तरह का दाग लग गया है तो आप उसकी सफाई करने के लिए नमक और नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। नमक और नींबू की आप सालों पुराने दाग को भी गायब कर सकती हैं। इसके लिए आप नींबू के रस में नमक मिलाकर घोल बना लें। फिर इस घोल को अपने घर के खिड़की-दरवाजों पर लगाए जहां पर दाग लगा हैं। इससे आपके घर के खिड़की-दरवाजे चमचमाने लगेगें। 

इसे भी पढ़ें: घर की खिड़कियां साफ करते हुए ना करें ये छोटी-छोटी मिसटेक्स

एप्पल साइडर विनेगर से करें खिड़की-दरवाजों की सफाई

घर के खिड़की-दरवाजों को चकाचक बनाने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको 2 कप पानी लेना है फिर उसमें एप्पल साइडर विनेगर मिलना है। इसे साफ सूती कपड़े से पूरे खिड़की-दरवाजों को पोछना हैं। इससे हमारे खिड़की-दरवाजों साफ हो जाएगें। 

इसे भी पढ़ें: खिड़की के नीचे का हिस्सा नहीं होता साफ तो इन हैक्स की लें मदद

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

 

image credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।