herzindagi
how to clean doormat during winter season

न करें देर! कड़ाके की ठंड आने से पहले कर लें घर के सभी डोर मैट की सफाई

Doormat Cleaning Hacks: अगर आपने अभी तक घर में इस्तेमाल हो रहे डोरमैट को साफ नहीं किया है, तो कड़ाके की ठंड शुरू होने से पहले इसकी सफाई जरूर कर लें। वरना धूप न आने की वजह से इसे साफ और सुखाने में दिक्कत आ सकती हैं।
Updated:- 2024-11-18, 14:44 IST

Handmade Doormat Cleaning Hacks: घर की साफ-सफाई के साथ ही कमरे को डस्ट फ्री रखने के लिए दरवाजे पर डोरमैट इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर इसे समय से साफ न किया जाए, तो यह देखने में गंदा लगने के साथ ही लाख सफाई के बाद भी घर को गंदा करता है। गर्मी में इन्हें हम कुछ देर में धुलकर सुखा सकते हैं। लेकिन ठंड के आते ही उसे क्लीन करना मुश्किल का काम हो जाता है। दरवाजे के सामने हम सभी अच्छी क्वालिटी के साथ-साथ मोटा पायदान इस्तेमाल करते हैं, ताकि पानी और गंदगी को आसानी से साफ करें।

ऐसे में अगर आपने काफी समय से अपने डोरमैट को साफ नहीं किया है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे साफ कर फटाफट सुखा सकती हैं।

ठंड में कैसे करें डोरमैट की सफाई (Doormat Cleaning Hacks)

गर्म पानी का करें इस्तेमाल

homemade doormat cleaning

डोर मैट को साफ करने से पहले उस पर चिपकी गंदगी और मिट्टी को झाड़ कर साफ करें। इसके बाद अगर आपको लगता है कि पायदान ज्यादा गंदा है, तो इसके बाद इसे गर्म पानी और डिटर्जेंट के घोल में डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

अब पानी से निकालकर ब्रश की मदद से इस पर चिपकी गंदगी को निकालकर चार से पांच पानी में साफ करें। इसके बाद अच्छे से पानी को निचोड़कर खुली जगह पर फैलाएं। ध्यान रखें कि अगर ओस या कोहरा वाली स्थिति है तो इसे आंगन, हॉल या कमरे में पानी खत्म होने के बाद पंखे के नीचे फैलाएं।

इसे भी पढ़ें-बिना सिलाई घर पर ऐसे तैयार करें डोरमैट

बेकिंग सोडा और सिरका पेस्ट का करें इस्तेमाल

घर पर तैयार डोरमैट अक्सर साड़ी या किसी पुराने कपड़े से तैयार किए जाते हैं, जिसकी वजह से इन्हें अच्छे से साफ करना बहुत जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मिट्टी हो या किसी प्रकार का दाग कपड़े पर आसानी से चिपक जाता है, जो आसानी से साफ होने का नाम नहीं लेते हैं।

यह विडियो भी देखें

कपड़े और घर पर तैयार किए गए पायदान को साफ करने के लिए गर्म पानी में डिटर्जेंट के साथ बेकिंग सोडा या सिरका डालकर आधे घंटे के लिए डुबोकर रखें।

इसके साथ ही ठंड में सप्ताह के बीच में एक बार पायदान पर बेकिंग सोडा का छिड़काव कर कुछ देर के लिए किसी साफ जगह पर फैलाएं। आधे या एक घंटे के बाद आप इसे दरवाजे पर रखकर इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा नमी और गंदगी को हटाने का काम करता है।

मोटे कपड़े या पायदान का न करें इस्तेमाल

doormat clean with baking soda

ठंड में धूप न आने की वजह से कपड़े से लेकर पायदान को सुखने में दिक्कत होती है। ऐसे में पायदान को साफ रखने के लिए आप मोटे कवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा बाथरूम और किचन, जहां पर पानी का इस्तेमाल अधिक होता है। वहां पर सूती कपड़े का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि सूती कपड़ों को धुलने और सुखाने में आसानी होती है।

इसे भी पढ़ें- डिटर्जेंट या विनेगर नहीं घर में मौजूद इन चीजों से साफ करें अपना पायदान, दागों की कर देगा पल भर में छुट्टी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Meta AI

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।