How to Make Doormat With Waste Material: घर को साफ-सुथरा रखने के लिए हम सभी दरवाजे पर पायदान का इस्तेमाल करते हैं ताकि बाहर से आने पर जूते व चप्पल की गंदगी कमरे में ना आए। घर को सुदंर और आकर्षक लुक देने के लिए लोग घर के चौखट पर रंग-बिरंगे पायदान का प्रयोग करते हैं। आज के समय पायदान का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग इसका इस्तेमाल मेन दरवाजे के साथ-साथ बेड के नीचे करते हैं। ऐसा करने से बिस्तर भी लंबे समय तक साफ रहते हैं। अगर आपके घर में इस्तेमाल होने वाले पायदान पुराना हो गया है। आप उसे बदलने का सोच रही हैं तो आपको बता दें कि आप घर पर पड़े बेकार कपड़े की मदद से पायदान बना सकती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको पायदान बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं।
पुराने कपडे़ एकत्र होने पर अक्सर हम सभी को समझ नहीं आता कि इसका इस्तेमाल कैसे करें। न समझ आने पर हम पुराने कपड़े को किसी और को दे देते हैं या फिर फेक देते हैं। आप इसका इस्तेमाल कर घर पर पायदान बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- रद्दी में न बेचें पुराने न्यूजपेपर, सफाई से लेकर फलों को स्टोर करने में ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आपके पास पुरानी साड़ियां हैं और आप उन्हें इस्तेमाल नहीं कर रही हैं तो आप इसकी मदद से पायदान बना सकती हैं। इसके लिए साड़ी को एक बराबर चौड़ाई और लंबाई में काटते हुए अलग करें। आप जितना बड़ा पायदान बनाना चाहती हैं उस हिसाब से कपड़ा लें। अब साड़ी के काटे हुए हिस्से को चोटी जैसे बुनते हुए बनाएं। सभी हिस्से की चोटी बनाते हुए इक्ट्ठा करें। अब इन सभी चोटियों को एक दूसरे में गूथते हुए गोल आकार दें। आप चाहे तो इसे अपने मनपसंद आकार में बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
आप घर पर रखे पुराने कंबल की मदद से पायदान बना सकती हैं। इसके लिए कंबल को मोड़कर पायदान के आकार में काट लें। अब कंबल के टुकड़े को एक के ऊपर रखकर बराबर जगह पर होल करें। अब किनारे को किसी कपड़े के कतरन की मदद से बांधे। इस तरह से आप घर पर पायदान बना सकती हैं।
प्लास्टिक की ढेर सारी बोतल हम सभी के घर पर आसानी से मिल जाती हैं। ऐसे में आप इन बोतल के सभी ढक्कन को निकालकर इकट्ठा कर लें। इकट्ठा करने के बाद इन ढक्कन को एक शीट या बोरी के ऊपर ग्लू की मदद से चिपका दें। इस तरह से आप मजबूत और टिकाऊ पायदान घर पर तैयार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-घर पर ऐसे तैयार करें ड्रीमकैचर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।