डिटर्जेंट या विनेगर नहीं घर में मौजूद इन चीजों से साफ करें अपना पायदान, दागों की कर देगा पल भर में छुट्टी

पैर साफ करते-करते अगर आपका आपके घर का पायदान भी बहुत ज्यादा गंदा हो गया है, तो हम आपको इसे साफ करने का एक गजब का जुगाड़ बताने वाले हैं, जिसमें आपको डिटर्जेंट के इस्तेमाल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आसानी से है बिल्कुल साफ भी हो जाएगा।
image

पायदान हर घर का अहम हिस्सा में से एक होता है। घर के फर्श को साफ सुथरा रखना और पैरों की गंदगी को पोछने के लिए अक्सर हमारे घर के दरवाजों पर डोरमेट लगा होता है। यह हमारे घरों में सबसे ज्यादा काम आने वाला सामान है। रोजाना डोरमैट में पैर पोंछने से सारी गंदगी उसमें चली जाती है। साथ ही लगातार बिछे होने के कारण उसमें धूल के कण भी बहुत ज्यादा लग जाते हैं। ऐसे में कुछ ही दिनों में पायदान बेहद गंदा दिखाई देने लगता है। कुछ लोग तो घर की सफाई के साथ-साथ पायदान को भी समय-समय पर साफ करते हैं। वहीं कई बार इसे इग्नोर भी कर दिया जाता है, जिससे पायदान में बहुत ज्यादा गंदगी जम जाती है।

गंदे मैट में पैर पोछने से भी कोई फायदा नहीं होता है। घर के फर्श बहुत गंदे दिखाई देते हैं और तो और बिस्तर से लेकर सोफे तक धूल पूरे घर में फैल जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने घर के पायदान को 10 से 15 दिनों में एक बार साफ करते रहें। अगर आपके घर का पायदान भी बहुत गंदा है, तो चलिए हम आपको बिना डिटर्जेंट और बिना विनेगर की मदद से पायदान साफ करने के तरीके बताते हैं

नींबू और नमक से साफ करें घर का पायदान

how to clean dirty doormat

घर का पायदान में जमी गंदगी को आप नींबू और नमक की मदद से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरे में एक चम्मच नमक और उसमें एक नींबू का रस निचोड़ देना है। फिर, इसमें हल्का सा टूथपेस्ट और दो-चार बूंद पानी डालकर इन सबको अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद पायदान को पहले दीवारों पर झार लें, ताकि उसमें मौजूद सूख धूल-गर्दे सारे निकल जाएं। इसके बाद पायदान को पानी से भीगा दें। अब, जहां-जहां गंदगी है उसे जगह पर तैयार किए गए पेस्ट को ब्रश की मदद से लगाएं। इसके बाद, अपने हल्के हाथों से पायदान को अच्छी तरह रगड़ लें। अंत में साफ पानी से धोकर धूप में सुखा लें।

इसे भी पढ़ें-

फिटकरी और शैंपू से करें पायदान की ड्राई क्लीनिंग

पायदान की गंदगी को साफ करने के लिए, गर्म पानी में फिटकरी घोलें और उसमें शैंपू भी मिला लें। फिर, इस घोल को स्प्रे बोतल में डालकर पायदान पर छिड़कें। इसके बाद, सूती कपड़े से पायदान को साफ कर लें। इससे थोड़ी देर तक हवादार जगह पर रख कर सुखा लें।

इसे भी पढ़ें-

नमक और दही से साफ हो सकता है पायदान

amazindag use of curd

पायदान की डीप क्लीनिंग के लिए आप दही और नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच नमक और एक चम्मच दही लेकर उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब, इस मिश्रण को गिले पायदान के ऊपर ज्यादा गंदगी वाले जगह पर लगा देना है। इसके बाद आप अपने हाथों से रगड़ कर अच्छी तरह साफ कर लें। फिर, सादे पानी से धोकर इसे धूप में सुखा लें। सूखने के बाद आप देखेंगे कि यह बिल्कुल नए जैसा चमकने लगा है।

इसे भी पढ़ें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP