जूते पर लगे जिद्दी दाग आसानी से धुल सकते हैं वाशिंग मशीन में

आप हर तरीके के जूतों को वॉशिंग मशीन में नहीं धो सकती हैं। इसलिए उनके मैन्युफैक्चर क्लीनिंग इस्ट्रक्शन को पढ़ना जरूरी होता है। वहीं वाशिंग मशीन गंदे जूतों को कम मेहनत में साफ कर सकती हैं।

clean dirty shoes in the washing machine

अक्सर जूते के जिद्दी दाग आपके हाथों का काम बढ़ा सकते हैं। इसलिए आप के समय के बचत की साथ साथ, आपके काम को आसान करने का ये आसान तरीका बेहतर हो सकता है। वैसे, जूतों की सफाई करना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है, लेकिन आप इनको आसानी से वॉशिंग मशीन में भी धो सकती हैं। वॉशिंग मशिन मे धूलते वक्त इन बातों का ध्यान रखने से गंदगी वाशिंग मशीन अंदर नहीं फैलेगा।

आम तौर पर जूता धोना लोगों को मुश्किल कामों में से एक लगता है, लेकिन यह इतना भी मुश्किल नहीं है। जैसे आप मेहनत बचाने के लिए कपड़े वॉशिंग मशीन में धोती हैं, ठीक उसी तरह आप गंदे जूतों को कम मेहनत में साफ कर सकती हैं। लेकिन आपको इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा वरना आपके जूते खराब हो सकते हैं, साथ ही आपका वाशिंग मशीन भी गंदा हो सकता है।

Can I wash dirty shoes in the washing machine

जूते पर लगे जिद्दी दाग आसानी से वाशिंग मशीन में ऐसे धुल सकते हैं। हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आपके जूते खराब न हों।

इसे भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन को सालों साल चलाने के लिए अपनाएं यह टिप्‍स

जूते धोने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:

  • जूतों के लेस और फीते निकाल दें। इससे यह तय करना होता है कि वे धोने के दौरान जूते से न निकल जाएं।
  • जूतों के अंदर के तल को साफ किया जा सकता है। इससे गंदगी और धूल निकल जाएगी।
  • जूतों को एक नेट बैग में रखें। इससे यह तय होगा कि वे धोने के दौरान मशीन में न फंस जाएं।
  • अपने जूतों के लिए डिज़ाइन किए गए एक विशेष जूता क्लीनर का भी उपयोग कर सकते हैं, यह दागों को हटाने में मदद करेगा।

अगर आपके जूतों पर कोई विशेष निर्देश दिए गए हैं, तो उन्हें ध्यान से पढ़ें। कुछ जूते के लिए, वाशिंग मशीन में धोने की अनुमति नहीं होती है। उन्हें पॉलिश या धूप में दिखा कर साफ किया जा सकता है।

How do you wash shoes that can go in washing machine

जूते पर लगे जिद्दी दाग साफ करने के लिए मैन्युफैक्चर क्लीनिंग इंस्ट्रक्शन:

आप हर तरीके के जूतों को वॉशिंग मशीन में नहीं धो सकती हैं। इसलिए उनके मैन्युफैक्चर क्लीनिंग इस्ट्रक्शन को पढ़ना जरूरी होता है। इससे आपके जूते खराब होने से बच सकते हैं।

फीते अलग करें:

ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप उसे वॉशिंग मशीन में डालेंगी तो वे आपस में उलझेंगे, जिस वजह से जूतों को नुकसान भी हो सकता है। साथ ही वाशिंग मशीन की जाली में फीते का फंसने का डर रहता है।

अतिरिक्त धूल हटाएं:

ब्रश से जूतों पर जमी अतिरिक्त घूल को हटा दें, खासकर तलवों पर लगी धूल, ताकि आपको बार-बार वाशिंग मशीन का पानी न बदलना पड़े और जूते भी मशीन में ही अच्छे से साफ हो जाएं।

इसे भी पढ़ें: इन आसान स्टेप्स को अपनाकर वॉशिंग मशीन में क्लीन करें शूज

जिद्दी दाग:

जूतों को वॉशिंग मशीन में डालने से पहले ही उनपर लगे जिद्दी दागों को विनेगर, लिक्विड डिटर्जेंट या बेकिंग सोडे की सहायता से हटा लें। ऐसा करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि वॉशिंग मशीन आपके जूतों पर लगे जिद्दी दागों को नहीं हटा सकती है।

मैश बैग का इस्तेमाल करें:

मैश बैग दरअसल एक जालीदार बैग होता है। इसके अंदर जूते डालकर धोने से आपके जूते मशीन के ड्रम से बार-बार टकराते नहीं हैं और खराब होने से बच जाते हैं। आप एक पुराने तौलिए में भी जूतों को लपेटकर उसे मेरा बैग में बांधकर वॉशिंग मशीन में भी डाल सकती हैं, इससे आपके जूते खराब होने की गुंजाइश भी खत्म हो जाती है।

you can wash shoes that can go in washing machine

अब अच्छी तरह सुखाएं:

जूते के अंदर अखबार के एक गोले को डालें ताकि वह अतिरिक्त नमी को सोख ले। धूप और हवादार कमरे में ही सुखाएं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Pic: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP