कॉलर पर मौजूद जिद्दी दाग को सिर्फ 5 मिनट में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा

कॉलर पर मौजूद जिद्दी से जिद्दी दाग को 5 मिनट के अंदर साफ करके चमकाना चाहते हैं, तो बेकिंग सोडा या सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 

how to clean stubborn ring around shirt collar with vinegar

How To Remove Stain From Shirt: साफ-सुथरा कपड़ा पहनना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए कई लोग शर्ट से लेकर अन्य कपड़े साफ और प्रेस करके पहनने का शौक रखते हैं।

लेकिन यह कई बार देखा जाता है कि शर्ट के अन्य हिस्से तो चमकते हैं, पर शर्ट के कॉलर पर जिद्दी दाग मौजूद ही रहता है। बार-बार की सफाई के बाद भी कॉलर से तेल, पाउडर आदि के दाग साफ नहीं होते हैं। इसलिए शर्ट का कॉलर सबसे अधिक और सबसे तेजी से गंदा होता है।

इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से शर्ट के कॉलर पर मौजूद जिद्दी से जिद्दी दाग को चंद मिनटों में साफ करके चमका सकते हैं।

शर्ट के कॉलर को साफ करने से पहले करें ये काम

How To Remove Sweat Stains Around The Collar

शर्ट के कॉलर पर मौजूद जिद्दी से जिद्दी दाग को साफ करना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन सफाई करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे- सिरका, बेकिंग सोडा, नींबू का रस, अमोनिया पाउडर और स्टार्च। इसके अलावा आप ब्लीच पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

विनेगर के इस्तेमाल से कॉलर को साफ करें (Uses Of Vinegar For Cleaning)

Uses Of Vinegar For Cleaning

सफेद शर्ट लेकर रंगीन शर्ट के कॉलर में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को साफ करने के लिए जिस एक चीज का जिक्र कर रहे हैं उसका नाम विनेगर (सिरका) है। सिरके के इस्तेमाल से कुछ ही देर में कॉलर को साफ करके चमका सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले शर्ट को नॉर्मल पानी में डुबोकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे गंदगी नरम जाएगी।
  • इधर एक बाउल में 2-3 चम्मच विनेगर और 2 चम्मच नींबू के रस को डालकर मिक्स कर लें।
  • अब मिश्रण ले आधे हिस्से को शर्ट के कॉलर पर डालकर करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद बचे हुए आधे मिश्रण में ब्रश को डुबोकर कॉलर को रगड़े।
  • इस प्रक्रिया को 5 मिनट लगातार करते रहे। दाग साफ करने के बाद शर्ट को पानी से साफ कर लें।

विनेगर और बेकिंग सोडा का मिश्रण इस्तेमाल करें (Uses Of Vinegar And Baking soda For Cleaning)

Uses Of Vinegar And Baking soda For Cleaning

शायद आपको मालूम होगा, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि विनेगर और बेकिंग सोडा का मिश्रण शर्ट के किसी भी हिस्से में लगे दाग को आसानी से साफ कर सकता है। इनके इस्तेमाल से सब्जी का दाग, चाट, चटनी, हल्दी आदि का दाग भी कुछ ही देर में साफ सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच विनेगर को डालें।
  • अब इसमें 1-2 चम्मच बेकिंग बेकिंग सोडा को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण में ब्रश को डुबोकर कॉलर पर लगा दें और 5 मिनट मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर कॉलर को साफ कर लें।

विनेगर और स्टार्च के इस्तेमाल से कॉलर को साफ करें (Uses Of Starch For Cleaning)

Uses Of Starch For Cleaning

विनेगर और स्टार्च का मिश्रण भी शर्ट के कॉलर पर मौजूद तेल, साबुन, पाउडर आदि के दाग को साफ करने के लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। इसका इस्तेमाल से सफेद शर्ट की सफाई करने से लेकर रंगीन शर्ट की भी सफाई कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बर्तन में 2-3 चम्मच विनेगर को डालें।
  • इसके बाद इसमें 2 चम्मच स्टार्च और 2-3 चम्मच पानी को दलकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब मिश्रण को हल्का गुनगना कर लें और मिश्रण में ब्रश को डुबोकर कॉलर पर 5 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

इन चीजों के इस्तेमाल से भी शर्ट को सफाई कर सकते हैं

how to clean shirt collar without washing at home

विनेगर, बेकिंग सोडा या स्टार्च के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से शर्ट के कॉलर को साफ कर सकते हैं। इसके लिए ब्लीच पाउडर, अमोनिया पाउडर या हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP