Tricks to clean chocolate stains from sofa: शरारती बच्चों को संभालना किसी टास्क से कम नहीं होता है। वह चलते-फिरते गंदे हाथ कहीं भी लगा देते हैं। फिर आप लाख सफाई कर लें, दाग पीछा छोड़ने का नाम नहीं लेता है। लेकिन, परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब बच्चा चॉकलेट खाते-खाते आपके हल्के रंग के सोफे पर निशान लगा दे। फिर सिर्फ मुंह से निकलता है हाय हाय! अब क्या होगा?
अगर आपके भी बच्चे ने शैतानी में हल्के रंग के सोफे पर चॉकलेट का दाग लगा दिया है और आप सोच रही हैं कि इसे साफ करने के लिए महंगे क्लीनर या ड्राई क्लीनिंग की जरूरत पड़ेगी। तो रुक जाइए। जी हां, क्योंकि यहां हम एक ऐसा सुपर सिंपल और सुपर सस्ता देसी क्लीनिंग लिक्विड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से मिनटों की मेहनत में चॉकलेट का दाग साफ हो सकता है। कमाल की बात यह है कि इस देसी क्लीनिंग लिक्विड को बनाने में महज 10 रुपये का खर्च आ सकता है और यह समय बचाने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली भी रहेगा।। आइए, यहां जानते हैं कि सोफे से चॉकलेट का दाग हटाने वाला क्लीनिंग लिक्विड कैसे और किन चीजों से बन सकता है।
सोफे से चॉकलेट का दाग कैसे हटाएं?
बच्चे ने सोफे पर दाग लगा दिया है तो सफाई के लिए क्लीनिंग लिक्विड बनाने के लिए कॉर्न स्टार्च, नींबू का रस और शेविंग क्रीम की जरूरत होगी। यहां जानते हैं कि घोल बनाने के लिए कौन-सी चीज कितनी मात्रा में चाहिए होगी और किस तरह इसे तैयार किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: रगड़ने के बाद भी नहीं चमक रहा सफेद शर्ट का काला कॉलर, ये स्मार्ट तरीके आ सकते हैं काम
क्लीनिंग लिक्विड बनाने के लिए सामग्री
- 1 से 2 चम्मच कॉर्न स्टार्च
- 2 चम्मच शेविंग क्रीम
- 1 बड़ा नींबू
- 1-2 टुकड़े बर्फ
- टेप
क्लीनिंग लिक्विड बनाने की विधि
सोफे की सफाई करने के लिए क्लीनिंग लिक्विड बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें कॉर्न स्टार्च डाल दें। अब कॉर्न स्टार्च में शेविंग क्रीम और नींबू का रस निचोड़कर डाल दें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। सोफे से चॉकलेट के दाग साफ करने वाला घोल बनकर तैयार है।
चॉकलेट का दाग साफ करने का तरीका
चॉकलेट के दाग वाले हिस्से को पहले अच्छी तरह से सूखने दें। फिर एक बर्फ का टुकड़ा लें और दाग वाले हिस्से पर हल्के हाथ से रगड़ें। बर्फ की मदद से चॉकलेट की परत जम सकती है और आपकी सफाई में मदद हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: बड़े काम की है बासी ब्रेड, घर की क्लीनिंग में ऐसे करें इस्तेमाल
जब बर्फ रगड़ने के बाद चॉकलेट की परत जम जाए तो टेप का छोटा टुकड़ा लें और फिर उसे दाग वाले हिस्से पर लगा दें। अब टेप को अचानक से खींचें। ऐसा करने से चॉकलेट की परत सोफे से निकल सकती है।
टेप हटाने के बाद चॉकलेट पूरी तरह से सोफे से हट जाएगी, बस उसका दाग बचेगा। अब आप कॉर्नस्टार्च, नींबू और शेविंग क्रीम से तैयार क्लीनिंग लिक्विड सोफे के दाग पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट के बाद एक गीला कपड़ा लें और सोफे की अच्छी तरह से सफाई करें। आखिरी में हेयर ड्रायर से सोफे को सूखा लें।
नोट: सोफे से चॉकलेट का दाग साफ करने के लिए यह नुस्खा किसी बड़े हिस्से से पहले छोटी जगह पर ट्राई कर लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर चॉकलेट का दाग फैलता है या जाता नहीं है तो पूरा सोफा खराब न हो जाए।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों