डिटर्जेंट का चक्कर छोड़िए... पानी में सिर्फ इस 1 चीज को मिलाकर धो सकती हैं दाग वाले कपड़े, चमक देख पड़ोसी भी पूछेंगे टिप्स

डिटर्जेंट का इस्तेमाल किए बिना भी आप दाग वाले कपड़े चमका सकती हैं। इसके लिए आपको पानी में बस 1 चीज मिलाना होगा, जो आपको घर पर ही आसानी से मिल जाएंगे। अगर घर पर न मिले तो भी यह चीज बाजार में सिर्फ 1 रुपये में ही मिल जाएंगे। इसे पानी में घोल कर आप दाग-धब्बे को यूं साफ कर सकती हैं।
image

कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों को निकालना काफी मुश्किल होता है। कई बार तो ये दाग इतने गहरे होते हैं कि इसे साफ करना किसी चुनौती से कम नहीं होती है। अक्सर हम इसके लिए तरह-तरह के महंगे डिटर्जेंट और केमिकल-युक्त उत्पादों का सहारा लेते हैं। हालांकि, कुछ कपड़ों डिटर्जेंट में धोने से फीके होने लगते है, जिससे कई बार पसंदीदा ड्रेस जल्दी खराब हो जाते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके गंदे कपड़ों से जिद्दी दाग निकल जाए और कपड़े खराब भी न हों, तो चलिए हम आपको यहां एक सबसे आसान तरीका बताते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिसे बाल्टि की पानी में मिलाकर आप आसानी से दाग वाले कपड़े को फटाफट साफ कर सकती हैं। इससे कपड़ों की चमक भी बरकरार रह सकती है। फिर धुले कपड़ों को सूखते देख आपके पड़ोसी भी आपसे पूछने आएंगे कि आखिर यह कमाल आपने कैसे किया। तो आइए उस एक खास चीज के बारे में जान लेते हैं, जो आपके लॉन्ड्री रूटीन को हमेशा के लिए बदल सकती है।

बिना डिटर्जेंट पानी में क्या मिलाने से साफ हो सकते हैं कपड़े?

Clothes cleaning Tips with shampoo

दरअसल हम बात कर रहे हैं- आपके बाथरूम में मौजूद साधारण शैंपू की, जो कपड़ों की सफाई के लिए एक अद्भुत और बेहद असरदार चीज है। यह सिर्फ बालों को साफ करने के काम ही नहीं आता है, बल्कि शैंपू एक बेहतरीन प्राकृतिक क्लीनर और दाग हटाने वाला एजेंट भी है। यह खासकर दागों को हटाने के लिए बेहतरीन विकल्प है। शैंपू विशेष रूप से तेल और ग्रीस को तोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है, जो बालों के तेल को हटाने में मदद करता है। यही गुण इसे कपड़ों पर लगे मेकअप, तेल, ग्रीस के दागों को हटाने में भी अत्यधिक प्रभावी बनाता है। डिटर्जेंट की तुलना में शैंपू अक्सर अधिक सौम्य होता है, जिससे यह नाजुक कपड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना साफ कर सकता है। हालांकि, इससे पहले आपको शैंपू की मदद से कपड़े धोने के तरीके के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।

दाग वाले कपड़े धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल कैसे करें?

clothes cleaning tips in hindi

मशीन वॉश के लिए

अपनी लॉन्ड्री मशीन में कपड़े डालने के बाद, अपने नियमित डिटर्जेंट के बजाय 2-3 बड़े चम्मच शैंपू सीधे पानी में या डिटर्जेंट ड्रॉअर में डाल दें। एक बाल्टी गुनगुने पानी में 1-2 बड़े चम्मच शैंपू डालकर अच्छी तरह घोल लें। इसमें दाग वाले कपड़ों को 30 मिनट से 1 घंटे के लिए भिगो दें। फिर सामान्य तरीके से धो लें।

इसे भी पढ़ें-अचार बनाते-बनाते साड़ी में लग गया तेल का दाग, इन 3 हैक्स से झटपट हटा सकती हैं स्टेन

नाजुक कपड़े ऐसे धोएं

रेशमी या अन्य नाजुक कपड़ों को धोने के लिए शैंपू एक बेहतरीन विकल्प है। एक टब में ठंडा पानी लें और उसमें थोड़ा सा शैंपू डालें। कपड़ों को धीरे से इसमें डुबोएं और हल्के हाथों से धोएं। फिर अच्छी तरह से साफ पानी से धोकर सुखा लें।

इसे भी पढ़ें-फेवरेट जींस पर लग गया है तेल का दाग? केवल 2 रुपये वाले इस हैक से करें साफ, नहीं रहेगा एक भी निशान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP