Kitchen Hacks: अक्सर किचन में काम करते हुए तेज गैस या बर्तन का तला पतला होने की वजह से बर्तन जल जाते हैं। जिनको आप लोहे के स्क्रबर, पत्थर, डिश वाश और भी कई चीजें इस्तेमाल करके भी हम उनको साफ नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण घर को महिलाएं काफी परेशान हो जाती हैं। वहीं ऐसे जले और काले बर्तन न तो देखने में अच्छे लगते हैं और न ही इनमें खाना बनाने का मन करता है। इसके लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर जले हुए बर्तनों को एकदम चकाचक चमकदार बना सकती हैं। आज हम इस आर्टिकल में इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं।
टमाटर का पेस्ट
आमतौर पर टमाटर और उसका पेस्ट ज्यादातर सब्जी बनाने में काम आता है, लेकिन आपको शायद सुनकर हैरानी होगी कि आप इस टमाटर के पेस्ट से अपने जले और खाक हो चुके बर्तनों को चमका सकती हैं। इसके लिए आपको करना बस इतना है, टमाटर के पेस्ट को बर्तन जिस जगह से जला है, उस जगह लगाना है और 5-10 मिनट के लिए छोड़ देना है। अब इसको किसी भी लोहे के स्क्रबर की सहायता से पानी डालते हुए साफ करना है। आपका बर्तन एकदम शीशे जैसा चमकेगा।
ये भी पढ़ें :Utensils Cleaning: ये टिप्स आजमाएं, काले पड़े एल्युमिनियम के बर्तन चमकाएं
लिक्विड सोडा का करें यूज
इसके अलावा जले हुए बर्तनों के लिए लिक्विड सोड़ा भी बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आपको बर्तन की जली हुई साइड पर सोड़ा डालना है और छोड़ देना है। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से उसे धो दें।
कोल्ड ड्रिंक से करें साफ
लोगों की फेवरेट कोल्ड ड्रिंक पीने के साथ आपके किचन के जले हुए बर्तनों को साफ करने में भी आपकी हेल्प करेगी। आप एक छोटी कोल्ड ड्रिंक की बोतल में एक चम्मच नमक, लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं। अब इस मिश्रण को जले हुए बर्तन पर डालें और लोहे के स्क्रब की मदद से साफ करें। बर्तन चमक उठेंगे।
ये भी पढ़ें :कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल घर सजाने में आएगी काम, फेंकने से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल
इस तरह आप अपने जले हुए बर्तन को बिना किसी झंझट और न ज्यादा पैसा खर्च किए बिना ही चमका सकती हैं। वहीं इनकी सफाई करने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों