कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल घर सजाने में आएगी काम, फेंकने से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल

कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल आपके घर को सजाने में काम आ सकती है। अगर आपका कमरा बहुत सिंपल और खराब लगता है। लेकिन बजट की वजह से आप इसे सजा नहीं पा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।
image

कोल्ड ड्रिंक पीने का शौक तो आपके घर में भी लोगों को जरूर होगा। कई लोग तो कोल्ड ड्रिंक पीना इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि जैसे ही उनके घर में बोतल खत्म होती है, वह तुरंत दूसरी बोतल खरीद लाते हैं। ऐसे में लोगों के घर में बोतल जमा होती जाती है। कई लोग इसे एक साथ जमा करके बेच देते हैं या फिर फेंक देते हैं। लेकिन अब आपको इसे फेंकने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप इसका इस्तेमाल फिर से कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से घर को सजा भी सकते हैं।

रस्सी की मदद से सजाएं बोतल

easy tips to use cold drink bottle for home decoration

(image credit- DiY BiGBooM)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आपको बोतल को रस्सी से कवर करना है।
  • आप रंग बिरंगी मोटी रस्सी की भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जब आप बोतल पर रस्सी लगाते हैं, तो इसे रंग करना और सजाना आसान हो जाता है।
  • इसे आप रंग बिरंगी तितलियों, छोटे-छोटे शीशे और मोतियों से भी सजा सकते हैं।
  • इन बोतल में आप पानी भरकर फूल भी रख सकते हैं। यह टेबल सजाने के लिए काम आएगा।

लैंप डिजाइन बनाएं

easy tips to use cold drink bottle for home decoration1

(image credit-@CraftyBOB7 _youtube)

  • बोतल की मदद से सुंदर लैंप डिजाइन बनाया जा सकता है।
  • इस डिजाइन को बनाने के लिए आपको एक साइज के 6 से 7 बोतल की जरूरत होगी।
  • इसे आप नीचे से काट लें। और एक साथ रस्सी की मदद से बांध लें।
  • आप रस्सी की जगह एक मोटी तार का इस्तेमाल करें।
  • क्योंकि इससे यह गोल डिजाइन में आपस में बंधे रहेंगे।

छोटी बोतल से बनाएं गुड़िया

tips to use cold drink bottle for home decoration

(image credit- @MansisHandmade _youtube)

  • इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक ही आकार के 2 बोतल लेने हैं।
  • इसके बाद आप इसमें मिट्टी भर दें, ताकि यह भारी हो जाए।
  • इसके बाद आप बोतल के ऊपर वाला हिस्सा काट दें।
  • अब आपको फेस के गोल चेहरे के लिए एक गोल छोटी बॉल लेनी है।
  • अगर आपके पास बॉल नहीं है, तो आप कागज से गोला बना लें।
  • बालों के लिए आप क्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अंत में सभी को आपस में चिपका दें और रंग भर दें।

प्लास्टिक की बोतल से बनाएं छोटो पंखा

tips to use cold drink bottle for home decorations

(image credit- @AoifeCrafts88_youtube)

  • इसे बनाना बहुत आसान है, आपकी यह कलाकारी देखने के बाद हर कोई आपकी तारीफ किए बिना रुक नहीं पाएगा।
  • आप यह पंखा बड़ी बोतल से भी बना सकते हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले 2 बोतल लेना है।
  • एक बोतल के ऊपर वाला हिस्सा आप पंखे के डिजाइन में काट लें।
  • इसके बाद दूसरे बोतल के ढक्कन में होल करें और इसमें ऊपर की तरफ रबड़ और लकड़ी घूसा दें।
  • अब आपने जो पंखा बनाया है, उसे बोतल के ऊपर की तरफ उल्टा फीट कर दें।
  • इसके बाद जब आप नीचे की तरफ से रस्सी खीचेंगे, तो पंखा चलने लगेगा।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP