1 रुपये का यह पाउच जिद्दी दाग वाली बेडशीट को मिनटों में करेगा साफ

बेडशीट पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को एक रुपये का शैंपू का पाउच मिनटों में करेगा साफ। 

 

easy ways to clean bedsheet

सफेद बेडशीट पर लगे दाग को निकालने के लिए कई बार काफी ज्यादा समय लगाता है। ऐसे में अगर आप भी बेडशीट पर लगे दाग को निकालना चाहती हैं तो आपको किसी महंगे डिटर्जेंट की जरूरत नहीं होगी। आपके घर में मौजूद 1 रुपये में मिलने वाली शैंपू की मदद से ही आप अपने बेडशीट की सफाई कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने बेडशीट की सफाई मिनटों में कर सकती हैं।

ऐसे करें बेडशीट की सफाई

cleaning tips heavy jeans

बेडशीट की सफाई करने के लिए आपको शैंपू और पानी का घोल तैयार करना चाहिए। इस घोल में आपको अपने बेडशीट को डालकर एक घंटे तक छोड़ देना चाहिए। एक घंटे के बाद इस घोल से बेडशीट को निकालकर उसे नार्मल पानी की मदद से साफ कर सकती हैं।

शैंपू के साथ मिलाएं नींबू

बेडशीट को पूरे तरीके से साफ करने के लिए आपको शैंपू वाले पानी में नींबू भी मिलाना चाहिए। नींबू किसी भी दाग को निकालने में मदद करता है। ऐसे में दाग वाले जगह पर आपको नींबू रगड़ना चाहिए। इससे बेडशीट पर लगा दाग मिनटों में निकल जाएगा।

इसे भी पढ़ें-इस तरीके से बिछाएं बिस्तर पर चादर,नहीं आयेगी एक भी सिकुड़न

शैंपू ऐसे दिलाएगा दाग से छुटकारा

शैंपू को बेकिंग सोडा की मदद से बेडशीट पर दाग वाले जगह पर लगाएं। ऐसे में किसी भी दाग को निकालने के लिए आपको शैंपू और बेकिंग सोडा का घोल दाग वाली जगह पर लगाना होगा। इसके बाद ब्रश की मदद से आप अपने बेडशीट पर लगे दाग की सफाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-त्यौहारों के लिए ऑनलाइन सेल से खरीदें 400 रुपये से कम में मिल रही ये बेडशीट

इन बातों का रखें ध्यान

  • आप बेडशीट पर लगे दाग को निकालने के लिए हार्ड ब्रश का इस्तेमाल ना करें।
  • अगर आप हार्ड ब्रश का इस्तेमाल करती हैं तो आपका बेडशीट पतला हो सकता है या फट सकता है।
  • बेडशीट पर लगे दाग को निकालने के लिए किसी केमिकल का इस्तेमाल ना करें।
  • बेडशीट की सफाई करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें।
  • बेडशीट की सही तरीके से सफाई करने के लिए आपको वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP