चमचम करके चमकेगा घर का फर्श, अगर अपनाएंगी ये 10 टिप्स...बार-बार पोछा लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Tips to keep floor clean in monsoon: क्या मानसून और बारिश के सीजन में आपके घर का फर्श बार-बार गंदा हो जाता है? क्या आप दिन में एक नहीं, कई-कई बार पोछा लगाकर थक चुकी हैं? तो यहां हम ऐसे 10 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से आपको बार-बार पोछा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
How to keep floors clean longer

Best Practices to keep home floor clean: चाहे जितनी मर्जी सफाई कर ली जाए, अगर फर्श पर जूते-चप्पल से कीचड़ के दाग या धूल-मिट्टी के निशान लग जाएं तो पूरा घर ही गंदा दिखाई देता है। जी हां, घर का फर्श ही सबसे ज्यादा और सबसे जल्दी गंदा होता है। फिर चाहे फर्श मार्बल का हो, टाइल्स का या सीमेंट का बना हो। वहीं, अगर घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हैं तो फर्श साफ रखना बड़ा टास्क बन जाता है। ऐसे में एक दिन में कई-कई बार पोछा लगाना पड़ता है जो सिर्फ समय नहीं लेता है बल्कि, थका भी देता है।

अगर बारिश के सीजन में आपके घर का फर्श भी बार-बार गंदा हो जाता है और आप बार-बार पोछा लगाकर परेशान हो जाती हैं, तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि, यहां हम ऐसे 10 टिप्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से बार-बार पोछा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

घर का फर्श साफ रखने के लिए क्या करें?

  • पायदान का इस्तेमाल: घर का फर्श साफ रखने के लिए बेसिक बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इसमें सबसे पहले पायदान का इस्तेमाल आता है। घर के गेट के बाहर पायदान रखें और आने-जाने वालों को जूते-चप्पल रगड़कर साफ करने के लिए कहें।

  • गीले जूते बाहर रखें: डोरमेट के साथ ही घर के लोगों को गीले जूते गेट के बाहर रखने के लिए कहें। इससे कीचड़ और मिट्टी भी घर में नहीं आएगी।

ways to keep floor clean and shiny

  • सिरका और नींबू रस: घर में पोछा लगाते समय पानी में एक चम्मच सिरका और नींबू का रस डाल लें। इसके बाद पोछा लगाएं। ऐसा करनने से घर के फर्श पर चमक आएगी और बैक्टीरिया भी खत्म होंगे।

इसे भी पढ़ें: बार-बार साफ करने के बाद भी घर के फर्श में नहीं आ रही है चमक? इन हैक्स की लें मदद

  • नमक का इस्तेमाल: अगर फर्श पर तेल या कोई चिपचिपी चीज गिर जाती है और फर्श साफ करना मुश्किल हो जाता है। तो उस जगह पर नमक छिड़क दें और कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गीले कपड़े से फर्श की सफाई करें।

  • टाइल्स के दाग: अगर आपके घर का फर्श टाइल्स का है और जिद्दी दाग लग गया है तो इसे साफ करने में अंडे के छिलके का चूरा और नींबू इस्तेमाल किया जा सकता है। टाइल्स से दाग हटाने के लिए पहले अंडे के सूखे छिलकों का पाउडर बना लें और उसमें नींबू रस मिलाकर दाग पर रगड़ें।

  • फर्नीचर के नीचे पैड: घर के फर्नीचर जैसे कुर्सी या टेबल के नीचे पैड रखें। क्योंकि, अक्सर फर्नीचर खिसकाने की वजह से फर्श पर स्क्रैच आ जाते हैं जो देखने में बुरे लगते हैं।

  • कम गीला पोछा: घर के फर्श की सफाई में बहुत ज्यादा गीला पोछा नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। ज्यादा गीला पोछा देर से सूखता है और पानी के निशान भी छोड़ देता है।

how to keep house floor clean

  • कालीन या रग्स: किचन और बाथरूम के बाहर कालीन या रग्स जरूर बिछाएं। क्योंकि, किचन और बाथरूम से भी गीले पैर बाहर आते हैं जो फर्श को गंदा और फिसलन वाला बना देते हैं।

  • शू-रैक: घर में शू-रैक जरूर रखें। साथ ही घर के सभी लोगों को एक जगह जूते रखने और उतारने की आदत डालें। इससे घर का फर्श बार-बार गंदा नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: फर्श पर हो रही है चिपचिपाहट? पानी में मिला लें बस ये 3 चीजें...शीशे की तरह चमक उठेगा फ्लोर

  • केमिकल वाले क्लीनर: एसिड या केमिकल वाले क्लीनर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें। क्योंकि, यह केमिकल आपके घर के फर्श की चमक को कम कर सकते हैं। इसकी जगह फर्श की सफाई के नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • घर का फर्श साफ रखने में यहां बताए 10 टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। साथ ही बार-बार पोछा लगाने वाले थकाऊ काम से भी बचा सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP