हो जाएं सावधान! कहीं WhatsApp Meta AI तो नहीं चुरा रहा आपका पर्सनल डाटा, यहां जानें मन में उठे सवालों के जवाब

WhatsApp पर आने वाले Meta AI को लेकर लोगों के दिमाग में कई प्रकार की बातें चल रही हैं। उनमें से एक बात यह भी है कि क्या वॉटसऐप मेटा एआई आपके पर्सनल डाटा को चोरी कर सकता है या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम दिनभर हजारों सवालों के जवाब इससे पूछते हैं। चलिए जानते हैं इस सवाल का जवाब-
Does Meta collect data from WhatsApp
Does Meta collect data from WhatsApp

इस फीचर की मदद से जहां एक तरफ लोगों का काम आसान हुआ तो वहीं वॉट्सऐप एआई को लेकर लोगों के दिमाग में अलग प्रश्न चल रहे हैं कि कहीं एआई उनके डाटा को चोरी तो नहीं कर रहा है। वॉट्सऐप पर होने वाली कॉलिंग पर एआई नजर तो रख रहा है। इस आर्टिकल में आज हम आपको वॉट्सऐप एआई से जुड़े इन सभी प्रश्नों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले जानना होगा कि आखिर एआई हमारे उत्तर का जवाब कैसे देता है।

ऐसे कर रहा WhatsApp Meta AI आपकी मदद (How Meta uses information for generative AI models and features)

Whatsapp meta ai kaise chalayein

मेटा एआई से आप जो भी प्रश्न पूछते हैं उसका जवाब देने के लिए Meta AI और अन्य कैरेक्टर्स के मैसेज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से जनरेट किए जाते हैं। जवाब देने के लिए जनरेटिव एआई दुनियाभर के मेटा प्रोडक्ट्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भेजने का काम करता है। जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लोगों को न्यू और इंटरेस्टिंग तरीके से जल्दी कंटेंट बनाने के काबिल बनाता है। मेटा में एआई लोगों को जटिल समस्याओं को सुलझानऔर अलग कंटेंट बनने और कुछ ऐसा बनाने में मदद करता है जो पहले कभी नहीं देखा गया।

इसे भी पढ़ें- कैसे करें WhatsApp पर Meta AI का इस्तेमाल , 1 मिनट में जानिए अपने सवालों के जवाब

क्या WhatsApp Meta AI से हिस्ट्री को कर सकते हैं डिलीट

how to delet whatsapp meta ai chat

अगर आप Meta AI से पूछे गए सवालों को डिलीट करना चाहती है, तो AI के साथ की गई चैट को डिलीट कर सकते हैं या Meta AI के साथ शेयर की गई जानकारी डिलीट करने की रिक्वेस्ट भी डाल सकते हैं।

व्हाट्सएप Meta AI द्वारा की गई चैट को आप डिलीट कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आप सिर्फ अपनी या फिर केवल मेटा एआई की चैट हटा सकते हैं। बता दें कि यह आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को मिटाकर काम करता है। चूंकि WhatsApp पर AI हैं जो एक मेटा सेवा है, अगर आप ऐप में अपनी चैट हटाते हैं, तो यह केवल WhatsApp पर ही हटाई जाएगी। अगर आप मेटा से अपने संदेश हटाना चाहते हैं, तो आपको इन कमांड का उपयोग करना होगा।

क्या WhatsApp Meta AI चोरी कर सकता है डाटा?

how to check meta ai stolen data or not

AI मैसेज, पर्सनल मैसेज से अलग होते हैं। जब आप इन फीचर्स को इस्तेमाल करते हैं, तो Meta को आपके प्रॉम्प्ट, AI मैसेज और फ़ीडबैक मिलते हैं ताकि आपको AI की ओर से जेनरेट किए गए सही और क्वालिटी बेस्ड उत्तर मिला है या नहीं। बता दें ग्रुप चैट में, Meta AI सिर्फ उन्हीं मैसेज को पढ़ सकता है जिन्हें @Meta AI से टैग किया गया हो। किसी पर्सनल चैट में Meta AI का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आपके पर्सनल मैसेज और कॉल्स हमेशा की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ही रहेंगे। इसका मतलब है कि WhatsApp या Meta भी उन्हें देख या सुन नहीं सकते। Meta या WhatsApp अपने-आप किसी चैट में Meta AI का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

WhatsApp Meta AI न करें पर्सनल जानकारी शेयर

ऐसी जानकारी साझा न करें जिसे आप नहीं चाहते कि AI बनाए रखें और उसका उपयोग करे। खाता पहचानकर्ता या पासवर्ड साझा न करें। मेटा आपके AI के साथ आपके इंटरैक्शन से संबंधित प्रॉम्प्ट सहित आपकी जानकारी को तीसरे पक्ष के साथ साझा कर सकता है, जो आपके लिए भविष्य में खतरा बन सकता है।

इसे भी पढ़ें- वॉट्सऐप चैट को फाइल फॉर्मेट में करना चाहते हैं शेयर, अपनाएं ये आसान ट्रिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करेंImage Credit-Freepik, Herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या वॉट्सऐप मेटा एआई हमारी पर्सनल डिटेल चोरी करता है?

    वॉट्सऐप मेटा एआई वैसे तो हमारी जानकारी चोरी नहीं करता है। लेकिन अगर आप इस पर अपने अकाउंट के पासवर्ड या कोई अन्य जानकारी शेयर करती हैं, तो यह इसे सेव करके रख लेता है।