गणेश उत्सव के साथ ही त्यौहारों का सीजन शुरू हो जाता है। गणपति के जाने के बाद पितृ पक्ष, नवरात्रि, करवा चौथ, दिपावली, ग्यारस के साथ ही यह सीजन खत्म होता है। सुहागनों के लिए वैसे तो यह सभी त्यौहार बहुत जरूरी माने जाते हैं, लेकिन अगर करवा चौथ की बात करें, तो यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इस दिन की तैयारियां कई बार हफ्तों पहले से शुरू हो जाती हैं और अगर पहला करवा चौथ हो, तब तो बात ही अलग है।
यकीनन प्रथा तो महिलाओं के उपवास रखने की है, लेकिन समय के साथ-साथ इस प्रथा का स्वरूप भी बदल रहा है। अब पुरुष भी अपनी पत्नियों के लिए व्रत रखने लगे हैं और अपनी पत्नी को स्पेशल फील करवाने के लिए ना जाने क्या-क्या तरीके अपनाने लगे हैं।
अगर आपके साथ भी ऐसा ही है और आप करवा चौथ के समय पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कुछ तरीके।
1. करवा चौथ की शुरुआत
करवा चौथ के पहले सरगी की रस्म होती है जिसमें सुबह उठकर कुछ खाना होता है जिससे पूरा दिन शरीर में ताकत रहे।
सरगी की शुरुआत आप खुद करें, पार्टनर और आप दोनों ही व्रत हैं, तो भी कोशिश करें कि काम में पूरा हाथ बटाया जाए। इस साल सरगी में कुछ ऐसी चीजें रखें जिनमें प्रोटीन, कार्ब्स और फैट भरपूर हो। इससे शरीर में पूरे दिन ताकत बनी रहेगी। कोशिश करें कि इस रस्म की शुरुआत बहुत ही प्यार भरे अंदाज में हो। इस वक्त आप पार्टनर के लिए कोई गिफ्ट भी तैयार कर सकती हैं। अगर कोई अपनी पत्नी के लिए यह कर रहा है, तो दिन की शुरुआत किसी खास गिफ्ट से अच्छी हो ही नहीं सकती।
इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth 2023: करवा चौथ की पूजा के बाद व्रत खोलते समय न करें ये गलतियां
2. करवा चौथ आउटिंग होगा बेहतर प्लान
ऐसा जरूरी नहीं कि करवा चौथ का पूरा दिन घर के अंदर ही मनाया जाए। आप करवा चौथ के लिए कोई अच्छी आउटिंग प्लान कर सकते हैं। पार्टनर के साथ एक रिलैक्सिंग डे स्पेंड करें। स्पा या फिर मूवी डेट की जा सकती है। हां, उस वक्त कुछ खाएं ना वर्ना व्रत टूट जाएगा। आप पास का कोई अच्छा होटल बुक कर करवा चौथ वहीं सेलिब्रेट कर सकते हैं।
3. मून गेजिंग के साथ करवा चौथ पर करें स्टार गेजिंग
करवा चौथ को अगर आप और रोमांटिक बनाना चाहते हैं, तो कोई ऐसा रिजॉर्ट या ट्रिप बुक करें जहां चांद के साथ-साथ आपको सितारे भी देखने को मिल जाएं। अगर दिल्ली-एनसीआर जैसे किसी शहर में रहते हैं, तो आस-पास के हिस स्टेशन में आप बहुत ही अच्छा गेटअवे प्लान कर सकते हैं। ऐसे में व्रत खोलते वक्त ना सिर्फ आपके आस-पास का माहौल बहुत अच्छा होगा, बल्कि तस्वीरें भी बहुत अच्छी आएंगी।
4. करवा चौथ पर करें डिनर डेट का प्लान
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें दिन भर के उपवास के बाद कुछ अच्छा खाने का मन हो, तो करवा चौथ पर फाइन डाइनिंग का प्लान करें। रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर करने से सोशल मीडिया के लिए बहुत अच्छी तस्वीरें तो आ ही जाएंगी और इसके साथ ही दिन भर थकने के बाद रात में खाना बनाने की दिक्कत भी खत्म हो जाएगी।
5. करवा चौथ पर पत्नी को दें मेकओवर
हम अपनी जिम्मेदारियों में इतना ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि अपने ऊपर ध्यान देना बंद कर देते हैं। ऐसे में अगर बात की जाए करवा चौथ पर कुछ स्पेशल करने की, तो बेहतर होगा कि आप पत्नी के लिए कुछ ऐसा करें जिससे उन्हें यह यकीन हों कि आप उनकी केयर करते हैं। ऐसे में मेकओवर का प्लान करना या फिर कोई सरप्राइज देना उन्हें अच्छा लग सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Fast Shubh Muhurat 2023: कब है करवा चौथ का व्रत? शुभ मुहूर्त और महत्व समेत जानें चांद निकलने का समय
6. करवा चौथ पर पार्टनर की पसंद के कपड़े पहनें
आपको लग रहा होगा कि यह तो बहुत छोटी सी बात है, लेकिन सही मायने में पार्टनर को आपको देखकर बहुत अच्छा लग सकता है। ये छोटी-छोटी सी बातें अगर हम ध्यान रखें तो पार्टनर का पूरा दिन बन सकता है। कोशिश करें कि इस दिन वही सब करें जो पार्टनर को पसंद हो।
7. पूरा दिन साथ प्लान करें
देखिए करवा चौथ का दिन पार्टनर का दिन होता है और एक साथ अगर आप दोनों ही अच्छा टाइम स्पेंड करें तो यह जरूरी होता है। पार्टनर को गहने, एक्सेसरीज, कपड़े आदि देना बहुत अच्छा है, लेकिन इस दिन समय देना भी एक बड़ा गिफ्ट है। यकीनन सभी लोग बहुत बिजी रहते हैं और अपने-अपने काम हैं, लेकिन एक साथ समय बिताना बहुत जरूरी है। इससे ना सिर्फ प्यार और केयर का अहसास होता है, बल्कि रिश्ता भी मजबूत होता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों