पार्टनर के साथ बनाया था ट्रिप पर जाने का प्लान, लेकिन बॉस ने नहीं दी छुट्टी? जानें इस सिचुएशन में कैसे सेलिब्रेट करें Marriage Anniversary

Marriage Anniversary Celebration Tips: मैरेज एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए भले ही परिस्थितियां आपके प्लान के अनुसार न हों, लेकिन आप अपने प्यार से इस दिन को खास और यादगार बना सकती हैं। महत्वपूर्ण यह है कि आप दोनों एक साथ समय बिताएं और एक दूसरे को महसूस कराएं कि आप एक-दूजे के लिए कितने मायने रखते हैं। आइए इस आर्टिकल में शादी की सालगिराह घर पर ही मनाने के तरीके बताते हैं।
image

Marriage Anniversary Celebration Tips: मैरेज एनिवर्सरी का दिन हर शादीशुदा कपल के लिए यादगार होता है। इस मौके पर कई लोग अपनी मूवी देखने से लेकर डेट नाइट तक अलग-अलग प्लानिंग करते हैं, तो वहीं कुछ लोग अपनी मैरेज एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए एक रोमांटिक ट्रिप का प्लान करते हैं। हालांकि प्लान फेल और कैंसल होने पर दुख बहुत होता है। अगर आपने भी अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी को खास तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए ट्रिप पर जाने का प्लान किया था और अचानक बॉस ने छुट्टी देने से मना कर दिया, तो आपको उदास होने की जरूरत नहीं है। ऐसी सिचुएशन में भले ही आप शहर से बाहर नहीं जा पा रही हैं, लेकिन ऐसे कई शानदार तरीके हैं जिनसे आप घर पर रहकर भी अपनी मैरेज एनिवर्सरी को उतना ही खास और यादगार बना सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे रचनात्मक और प्यार भरे आइडियाज के बारे में बताएंगे, जिनसे आप अपनी एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर सकती हैं।

ट्रिप कैंसल हो जाए तो घर पर कैसे मनाएं मैरेज एनिवर्सरी?

Marriage anniversary celebration ideas

घर पर रोमांटिक डिनर

ट्रिप कैंसिल होने से उदास होने के बजाय, घर पर ही एक रोमांटिक डिनर का आयोजन करें। अपने पार्टनर की पसंदीदा डिशेज बनाएं या ऑर्डर करें। मोमबत्ती की रोशनी में, धीमी रोमांटिक म्यूजिक के साथ एक खूबसूरत माहौल बनाएं। आप टेबल को फूलों से सजा सकते हैं और एक दूसरे के लिए प्यार भरे नोट्स लिख सकते हैं।

घर में ही करें मूवी डेट प्लान

अपने पार्टनर के साथ उनकी पसंदीदा रोमांटिक फिल्में या अपनी शादी की वीडियो देखें। आरामदायक माहौल बनाने के लिए कमरे की लाइट्स डिम करें, ढेर सारे तकिए और कंबल बिछाएं, और साथ में पॉपकॉर्न, चिप्स और अन्य पसंदीदा स्नैक्स का आनंद लें। यह एक आरामदायक और अंतरंग तरीका है एक साथ समय बिताने का।

सरप्राइज गिफ्ट्स से करें पार्टनर को खुश

Surprise gift plan

अपने पार्टनर को छोटे-छोटे सरप्राइज देकर खुश करें। उनके लिए एक प्यार भरा नोट लिखें, उनका पसंदीदा फूल लाएं, या एक छोटा सा गिफ्ट दें जो उनके लिए खास हो। यह छोटे-छोटे जेस्चर आपके प्यार को और भी गहरा करेंगे।

इसे भी पढ़ें-Anniversary Wishes In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए बधाई

पुरानी यादों को ताजा करें

अपनी शादी की एल्बम निकालें या अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो देखें। अपनी पहली मुलाकात, प्रपोजल और शादी की प्यारी यादों को एक बार फिर से जिएं। यह आपको याद दिलाएगा कि आपकी जर्नी कितनी खूबसूरत रही है। इसके अलावा, कोई नई हॉबी आजमाएं, जैसे कि पेंटिंग, कुकिंग या डांसिंग आदि आप कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-मैरिज एनिवर्सरी की ख़ुशी के मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकानाएं

बालकनी या छत पर रोमांटिक सेटअप

Marriage anniversary celebration ideas

अगर आपके पास बालकनी या छत है, तो उसे रोमांटिक तरीके से सजाएं। फेयरी लाइट्स लगाएं, आरामदायक सिटिंग अरेंजमेंट करें और वहां बैठकर तारों को देखें या एक दूसरे से बातें करें। आप चाहें तो रात का डिनर भी इसी जगह पर बैठ कर सकती हैं।

थीम पार्टी का आयोजन

अगर आपके कुछ करीबी दोस्त या परिवार वाले शहर में हैं, तो आप घर पर एक छोटी सी थीम पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। अपनी शादी की थीम या किसी पसंदीदा मूवी या दशक की थीम चुनें। सभी मिलकर मस्ती करें, डांस करें और अपनी एनिवर्सरी को यादगार बनाएं।

इसे भी पढ़ें-Marriage Anniversary Quotes In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपने दोस्तों और फैमिली को भेजें ये बधाई संदेश

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP