मैरिज एनिवर्सरी किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद ही खास दिन होता है। इस ख़ुशी के मौके उनके चाहने वाले दूर-दूर से शुभकानाएं भेजकर बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी अपने प्रियजन को वेडिंग एनिवर्सरी की ख़ुशी के मौके कुछ बेहतरीन सन्देश भेजना चाहते हैं, तो आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस लेख में एक से एक बेहतरीन संदेश है। हां, अगर आप अपने पति और आप अपने पत्नी को भी शुभकानाएं भेजना चाहते हैं तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भेज सकते हैं।
1-आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाए,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
2-फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
3-सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
इसे भी पढ़ें:आइए जानते हैं प्रसिद्ध भारतीय नृत्य कथकली के इतिहास के बारे में
4-इस शादी की सालगिरह पर
आपको दिल से बधाई देते हैं
क्योंकि, आप जैसे ख़ास लोग
दुनिया में बहुत कम होते हैं
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी डे।
5-जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहां गम की हवा छू के भी न गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
6-फूल से तुम महकते हो
दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चांद से तुम चमकते हो
रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह
देखो हमको याद है ना!
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:दुल्हन के गृह प्रवेश के वक्त होती है 'चावल से भरा कलश' गिराने की रस्म, पंडित जी से जानें महत्व
7-ख्वाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
सालगिरह मुबारक हो!
8-विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाई!
9-फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी डे!
10-आप दोनों हमारे अजीज हैं
जो खुशियों में रंग भरते हैं
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं
सालगिरह मुबारक!
11-स्वर्ग उससे भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूल की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।