herzindagi
How To Boost Growth of Curry Leaves Plant

करी पत्ता के पौधे में नहीं आ रहे नए पत्ते? जड़ में डालें यह 1 घोल...साथ में करें ये 4 काम

How To Boost Growth of Curry Leaves Plant: क्या आपके करी पत्ते के पौधे पर भी नए पत्ते नहीं आ रहे हैं? अक्सर खूब देखभाल करने के बाद भी पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। ऐसे में आप माली की बताई 4 आसान ट्रिक्स की मदद से करी पत्ते को फिर से घना बना सकते हैं। आइए जानें, करी पत्ते को घना कैसे बनाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-06-03, 17:04 IST

How Do I Increase the Growth of My Curry Plant: करी पत्ते को मीठे नीम के नाम से भी जाना जाता है। इन पत्तों का इस्तेमाल कई इंडियन डिशेज में तड़के के लिए किया जाता है। करी पत्ते के इस्तेमाल से खाने का जायका और खुशबू दोनों बढ़ जाते हैं। बार-बार बाजार से करी पत्ता खरीदकर लाना बोझ लगता है। ऐसे में बहुत से लोग इसे घर में ही उगाना पसंद करते हैं। हालांकि, कई बार खूब देखभाल करने के बाद भी करी पत्ते के पौधे में पत्ते ही नहीं आ रहे होते। 

अगर आप भी अपने करी पत्ता के पौधे को हरा-भरा और घना बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको माली की बताई 4 सीक्रेट ट्रिक्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। इसके साथ ही आप एक देसी घोल की मदद से अपने करी पत्ते को पौधे को घना बना सकते हैं। आइए जानें, करी पत्ते के पौधे को घना कैसे बनाएं? करी पत्ते के पौधे में पत्ते ना आए, तो क्या करें?

यह भी देखें- एक छोटे से गमले में भी खड़ा हो जाएगा करी पत्ते का जंगल...करें यह 1 काम, माली की बताई सीक्रेट ट्रिक दिखाएगी कमाल

पौधे को रूट बाउंड से बचाएं

Prevent Plant from Root Bound

कई बार अचानक करी पत्ते का पौधा सूखने लगता है या उसकी ग्रोथ रुक जाती है। असल में रूट बाउंड के कारण पौधे की ग्रोथ नहीं होती और उसमें नए पत्ते भी नहीं उगते। ऐसे में पौधे को गमले से निकालकर उसकी 30 प्रतिशत जड़ काट दें। इसे सावधानी से काटें। इसके बाद, मिट्टी में कोकोपीट या वर्मीकंपोस्ट मिलाकर उसे फिर से दूसरे बड़े गमले में डालें। 

पत्ते सही तरह से तोड़ें

अक्सर लोग करी पत्ता को तोड़ते हुए, केवल पत्ते खींच लेते हैं और डंडी छोड़ देते हैं। इससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। ऐसे में हमेशा पत्तों को डंठल के साथ ही तोड़ें। 

यह विडियो भी देखें

कटिंग सही समय पर करें

Take cuttings at the right time

करी पत्ते के पौधे को जून के महीने में ही लगाना चाहिए। इसके बाद मानसून शुरू हो जाता है। बारिश में करी पत्ता ज्यादा अच्छे से ग्रोथ कर पाता है। पौधे को लगाने के 1 महीने बाद हमेशा ही उसकी कटिंग करनी चाहिए। इससे पौधा ज्यादा घना होता है।

पौधे की सही तरह से करें कटिंग

करी पत्ते की कटिंग करने से वह और भी घना होता है। ऐसे में माली ने बताया कि पौधे को सबसे नीचे वाले हिस्से से काटना चाहिए। इससे अलग-अलग शाखाएं उगेंगी। 

डालें ये घोल

add this solution

अगर पौधे में ढेर सारे पत्ते लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सरसों की खली इस्तेमाल करनी होगी। एक गिलास पानी में 20 ग्राम सरसो की खली डालकर रातभहर के लिए छोड़ दें। सुबह इस पानी को डॉइल्यूट करने के बाद मिट्टी में डालें। महीने में 2 बार इसके इस्तेमाल से गमले में करी पत्ते का जंगल खड़ा हो जाएगा। 

यह भी देखें- Curry Leaf Plant Care Tips: करी पत्ते से भर जाएगा गमला, फरवरी शुरू होने से पहले करें ये 4 काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।