डेली इस्तेमाल होने वाली तौलिया को धूप में सुखाने के बाद भी आ रही है बदबू, इन टिप्स से करें दूर

सर्दी के मौसम में रोजाना इस्तेमाल होने वाली तौलिया को रोज धुल पाना मुश्किल है। अब ऐसे में दुर्गंध से बचने के लिए लोग तौलिया को धूप में सूखते हैं। लेकिन कई बार धूप दिखाने के बाद भी उसमें से बदबू जाने का नाम नहीं लेती है। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या हो रही है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
how remove bad smell from towels

How to Wash Towels Properly:छोटी से लेकर बड़ी तौलिया का इस्तेमाल रोजाना हर घर में होता है, फिर चाहे वह बाथरूम हो, किचन हो या लिविंग एरिया। तौलिया साफ-सफाई और आराम के लिए बेहद जरूरी चीज है, लेकिन कुछ समय बाद उसमें से एक अजीब दुर्गंध आने लगती है, चाहे उसे धूप में सुखाया गया हो या धुल कर रखा गया हो। यह समस्या कई बार परेशानी का कारण बन जाती है, खासकर जब तौलिया से धुलाई के बाद भी स्मेल आती रहती है।

यह समस्या खासकर सर्दी के मौसम में ज्यादा होती है क्योंकि इस दौरान नमी को पूरी तरह से हटाना मुश्किल होता है। तौलिए से बदबू आने का मुख्य कारण नमी होती है, बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, अगर इस्तेमाल करने के बाद तौलिया को फैलाते नहीं है, तो उसमें से हल्की बदबू आने लगती है। अगर आपके बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली तौलिया के साथ भी कुछ ऐसे ही दिक्कत है, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

तौलिए से बदबू हटाने के लिए क्या करें?

bathroom towels cleaning hacks

तौलिया को रोजाना धुलने से उसकी उम्र घट जाती है। ऐसे में आप हफ्ते में दो बार ही तौलिया धुलें। वहीं कई बार टॉवल से स्मेल आने का कारण इसे लंबे समय तक साबुन या डिटर्जेंट के पानी में छोड़ देना भी है। इसलिए, तौलिया को धोते समय पानी में डिटर्जेंट के साथ नींबू का रस डालें। यह दाग और स्मेल को दूर रखने में मदद करता है। अगर तौलिया ज्यादा गंदा है, तो इसे गर्म पानी में धुलें।

इसे भी पढ़ें-न करें देर! कड़ाके की ठंड आने से पहले कर लें घर के सभी डोर मैट की सफाई

विनेगर का इस्तेमाल

टॉवल से आने वाली स्मेल को दूर करने के लिए किचन में इस्तेमाल होने वाले सफेद सिरका का यूज कर सकती हैं। तौलिया को धूप में डालने के साथ ही इस पर विनेगर का स्प्रे करें। यह तौलिया में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ ही उसे मुलायम बनाने में भी मदद करता है।

बेकिंग सोडा का उपयोग

towel care tips

तौलिया से बदबू को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा न केवल गंध को हटाता है, बल्कि साफ भी रखने में मदद करता है। आप डिटर्जेंट के साथ एक या दो चम्मच बेकिंग सोडा डाल तौलिया को धुलकर अच्छे से सुखाएं।

धूप में पूरी तरह से दिखाना

कई बार हम कपड़े को धूप में सुखाने के लिए डाल देते हैं। अब इस दौरान ध्यान देने की बात यह है कि इसे धूप दिखाने के साथ ही समय पर हटा लें। कई बार हम शाम को कपड़े उतारते हैं, जिसके कारण कपड़े में नमी आ जाती है, जो बदबू का कारण बनती है।

पुराने तौलिए को करें चेंज

towel hygiene

अगर तौलिया पुरानी हो चुकी है या उसमें बार-बार गंध आने लगी है, तो इसे चेंज करने का समय आ चुका है। पुराने तौलिये में अक्सर गंदगी, बैक्टीरिया और फंगस जमा हो जाते हैं, जो साफ करने के बाद भी नहीं हटते हैं। ऐसे में इसे बदल देना ही एक अच्छा ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें-कड़ाके की ठंड आने से पहले जान लें बिना पानी के कैसे कर सकती हैं सफाई? दिसंबर-जनवरी में होगी खूब मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP