कड़ाके की ठंड आने से पहले जान लें बिना पानी के कैसे कर सकती हैं सफाई? दिसंबर-जनवरी में होगी खूब मदद

क्या कड़ाके की ठंड में घर की साफ-सफाई करने में आलस आता है? क्या ठंडे पानी के डर से सफाई करने का मन नहीं करता है? तो यहां हम ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो दिसंबर-जनवरी की सर्दी में आपकी खूब मदद कर सकते हैं।  
clean house without water

सर्दी के मौसम में रजाई और कंबल से निकलकर कोई भी काम करने की इच्छा नहीं होती है। लेकिन, बिना रजाई-कंबल से निकले घर का कोई काम नहीं हो पाता है। इन्हीं में से एक घर की साफ-सफाई भी है। वहीं, कड़ाके की ठंड में तो पानी से सफाई करना चुनौतियों से भरा काम लगता है।

घर की साफ-सफाई के लिए ठंडे पानी में हाथ डालने का ख्याल भी शरीर में ठिठुरन पैदा कर देता है। ऐसे में कई बार सफाई का काम हम घंटों के लिए टाल देते हैं और आलस करके बैठ जाते हैं। अगर आप भी सर्दी के मौसम में ठंडे पानी से सफाई करने में डरती हैं, तो यहां हम आपको ऐसे स्मार्ट तरीके बताने जा रहे हैं, जो दिसंबर-जनवरी की सर्दी में आपकी मदद कर सकते हैं।

सर्दी में बिना पानी के घर की सफाई कैसे करें?

पानी के बिना सफाई करने की बात सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह पॉसिबल है। इसके लिए बस कुछ स्मार्ट तरीकों को अपनाने की जरूरत है।

ग्लव्स पहनकर करें काम

home cleaning tips for winters

कड़ाके की ठंड के मौसम मेंघर की सफाईका काम आसान करने में ग्लव्स भी आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक ग्लव्स लेने हैं और उन्हें पहनकर आप ठंडे पानी का कोई भी काम कर सकती हैं। इससे आपके हाथ ठंडे नहीं होंगे और काम भी आसानी से हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:घर साफ करने के लिए नहीं मिलता है समय? 2 घंटे में ऐसे करें साफ

वैक्यूम क्लीनर

अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो आप सर्दी के मौसम में बिना पानी के घर की सफाई फटाफट कर सकती हैं। वैक्यूम क्लीनर की मदद से कोने-कोने से धूल-मिट्टी निकालना आसान होता है। इतना ही नहीं, वैक्यूम क्लीनर से घर के सोफे और गद्दों की भी सफाई की जा सकती है।

होममेड क्लीनर

home cleaning without water

अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है, तो असली चैलेंज शुरू होता है। लेकिन, यहां भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आप पानी की जगह सफाई के लिए होममेड क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।होममेड क्लीनरबनाने के लिए आप बेकिंग सोडा, नमक, विनेगर और नींबू जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

किचन में मौजूद चीजों से होममेड क्लीनर बनाने के बाद उसे एक स्प्रे बोतल में डालें और फिर जहां-जहां सफाई करनी है, वहां स्प्रे करें और फिर उस जगह को कपड़े से पोछें।

इसे भी पढ़ें:Toothpaste को 4 अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करके ऐसे साफ करें बाथरुम का बेसिन

माइक्रोफाइबर का इस्तेमाल

ठंड के मौसम में पानी वाली सफाई से बचने में माइक्रोफाइबर कपड़ा भी आपकी मदद कर सकता है। माइक्रोफाइबर कपड़े से धूल-मिट्टी फटाफट साफ हो जाती है। बता दें, रोजाना डस्टिंग करने से घर साफ-सुथरा दिखता है और पानी की सफाई की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

मोप से लगाएं पोछा

अगर आपको पोछा लगाए बिना घर की सफाई अधूरी लगती है, तो आप फर्श पर पोछा लगाने के लिए डंडे वाला मोप ले आएं। इससे आपको बार-बार ठंडे पानी में हाथ डालकर पोछा भिगाना और निचोड़ना नहीं पड़ेगा।

अगर मोप लाना संभव नहीं है, तो यहां एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जो मजेदार तो है लेकिन, आपका काम थोड़ा लंबा कर सकती है। मोप के बिना पोछा लगाने के लिए आप एक स्प्रे बोतल ले लें और उसमें पानी या होममेड क्लीनर लिक्विड डालें। अब पानी या क्लीनर लिक्विड को थोड़े-थोड़े एरिया में अच्छे से स्प्रे करें और साथ ही साथ सूखे कपड़े से पोछते जाएं। इस ट्रिक से आपका घर साफ भी हो जाएगा और ठंडे पानी में हाथ भी नहीं डालना पड़ेगा।

बिना पानी के ठंड में घर की सफाई कैसे की जा सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP