50 हजार महीना सैलरी में भी कर सकती हैं SIP, एक्सपर्ट से जानें कितना निवेश फायदेमंद

कम सैलरी में भी बचत करना संभव है। अगर आपकी 50 हजार रुपये महीना सैलरी है, तो भी उसमें SIP की जा सकती है। आइए, यहां एक्सपर्ट से जानते हैं कि 50 हजार महीना सैलरी में SIP कैसे और कितनी की जा सकती है।
how much invest in SIP

कमाई का एक बड़ा हिस्सा जरूरतों को पूरा करने में चला जाता है। लेकिन, केवल जरूरतों को पूरा करना काफी नहीं होता है। यही वजह है कि आजकल ज्यादातर लोग अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा भविष्य के लिए बचाते हैं।

बचत के अलग-अलग तरीके होते हैं। कुछ लोग फिक्स्ड डिपॉजिट कराते हैं, तो कुछ लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो डायरेक्ट शेयर मार्केट में पैसा लगाने का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे लोग म्युचुअल फंड में पैसा लगाते हैं। म्युचुअल फंड में हर महीने एक छोटी रकम का निवेश करना SIP कहलाता है।

SIP यानी Systematic Investment Plan एक ऐसा इनवेस्टमेंट प्लान है, जिसमें हर महीने एक राशि जमा करनी होती है। जो लंबे समय में जाकर बेहतर रिटर्न दे सकती है। अगर आप SIP में निवेश करना चाहती हैं और आपकी प्रति महीना सैलरी 50 हजार रुपये है। ऐसे में आप सोच रही हैं कि कितना SIP में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है, तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। जी हां, क्योंकि यहां हम आपके लिए एक्सपर्ट की राय लेकर आए हैं।

50 हजार रुपये मंथली सैलरी के साथ SIP में कितना निवेश करना चाहिए, यह हमें फाइनेंस एक्सपर्ट जय विजयभाई जोबनपुत्र ने बताया है।

50 हजार सैलरी के साथ कितनी SIP की जा सकती है?

SIP tips

एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आपकी प्रति महीना 50 हजार रुपये सैलरी है, तो आप 8 हजार से 10 हजार की SIP कर सकती हैं। SIP में निवेश करने पर लंबे समय यानी 15-20 साल बाद बेहतर रिटर्न मिलता है। बच्चे की एजुकेशन, शादी या रिटायरमेंट के समय हर किसी को एक बड़ा फंड चाहिए होता है, जिससे लाइफ सिक्योर रह पाती है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप 8 हजार रुपये महीना SIP भी करते हैं और एवरेज रिटर्न 18 परसेंट भी रहता है तो 20 साल में करीब 1.8 करोड़ के आस-पास आपको मिल सकते हैं। इस अमाउंट को आप इन्फ्लेशन से एडजस्ट भी करें तो आपके पास काफी बड़ा अमाउंट जमा हो सकता है। (महिलाओं के लिए निवेश स्कीम)

इसे भी पढ़ें: 10 हजार की है पूंजी? 2025 से पहले इन तरीकों से कर सकती हैं निवेश

निवेश पहले इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

mutual fund investment

SIP में निवेश करने से पहले हमेशा 50:30:20 फॉर्मूला का ध्यान रखना चाहिए। इस फॉर्मूला में अपनी कमाई का 50 प्रतिशत जरूरतों के लिए रखना चाहिए। 30 परसेंट हिस्सा अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए रख सकती हैं और वहीं 20 परसेंट हिस्सा निवेश करना चाहिए।

आप अपनी सैलरी का जितना भी हिस्सा निवेश कर रही हैं, उसे एक नहीं बल्कि दो से तीन स्कीम में डालना फायदेमंद हो सकता है। अगर शुरुआत में 20 परसेंट हिस्सा नहीं निवेश कर पाती हैं, तो शुरुआत 10 परसेंट से भी कर सकती हैं। लेकिन, अपनी कमाई के बढ़ने के साथ निवेश का हिस्सा जरूर बढ़ाना चाहिए। यह भविष्य में आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आप अपनी इच्छा के अनुसार म्युचुअल फंड, SIP या शेयर मार्केट किसी भी निवेश का स्कीम का चुनाव कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: जानिए वो 4 काम जो हर युवा को अपनी पहली सैलरी के साथ ही शुरू कर देने चाहिए

SIP के फायदे क्या-क्या हैं?

  • फ्लेक्सिबल: SIP में निवेश करना काफी फ्लेक्सिबल माना जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि आप अपने बजट के मुताबिक SIP का निवेश बढ़ा और घटा सकती हैं। इतना ही नहीं, कुछ समय के लिए आप SIP का निवेश बंद भी कर सकती हैं। लेकिन, इससे जुड़ी सभी डिटेल्स को पढ़ने के बाद ही अपना कदम बढ़ाएं।

  • कोई पेनाल्टी नहीं: अगर आप किसी महीने SIP नहीं भरते हैं या कुछ समय के लिए प्लान रोक देते हैं, तो किसी तरह की पेनल्टी नहीं लगती है।

  • मार्केट का डर नहीं: शेयर मार्केट की तरह SIP में मार्केट के उतार-चढ़ाव का डर कम होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि SIP लंबे समय के लिए होता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP