Women's Day 2024: इन स्कीम में निवेश कर आप भी बन सकती हैं करोड़पति

International Women's Day: अगर आप फाइनेंसियल रूप से सेल्फ डिपेंट होना चाहती है तो इन स्कीम में निवेश कर आप करोड़पति बन सकती हैं। चलिए जानते हैं उन स्कीम के बारे में।

 
womens day  schemes

Government schemes:हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। महिला दिवस का आयोजन महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनाने के लिए किया जाता है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनका एजुकेटेड और फाइनेंशियल रुप डिपेंड होना बेहद जरूरी है। आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए पैसे का सही जगह पर निवेश करना बेहद जरूरी है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप करोड़पति बन सकती हैं। चलिए जानते हैं उन स्कीम के बारे में।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)

invest money

पब्लिक प्रोविडेंट फंड अगर आप जॉब करती हैं तो आपके पास आपका पर्सनल पीपीएफ अकाउंट होगा। अगर नहीं है तो आपको पीपीएफ खाता जरूर ओपन करना चाहिए। पीपीएफ अकाउंट एक गवर्नमेंट बचत खाता है, जो भारतीय नागरिकों को उनके भविष्य के लिए निवेश करने का मौका प्रदान करती है। इस खाते में आप 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का इन्वेस्ट कर सकती हैं। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा निवेश की गई राशि पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज प्रोवाइड किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि जमा राशि पर आयकर की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट दी जा रही है। इस अकाउंट को आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं। अगर बात करें निवेश की तो आप 15 साल के लिए इसमें पैसे जमा कर सकती हैं।

नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System)

nps scheme

नेशनल पेंशन सिस्टम को केंद्र सरकार की बेहतरीन योजनाओं में शामिल किया गया है। इसका स्कीम का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है फिर चाहे वह किसी भी सेवा,व्यवसाय या व्यापारिक गतिविधियों में शामिल हो। एनपीएस के अंतर्गत, निवेश और गवर्नमेंट दोनों की हिस्सेदारी होती है। निवेशकर्ता स्वयं निवेश की निधि और विकल्पों का चयन कर सकती है। इस स्कीम में आप अधिकतम 2.5 लाख रुपये साल में निवेश कर सकती हैं। आपको बता दें कि निवेश के तीन ऑप्शन हैं। पहला एंटरप्राइज नेशनल पेंशन स्कीम, एंटरप्राइज नेशनल पेंशन स्कीम और स्वच्छंदता नेशनल पेंशन स्कीम (Atal Pension Yojana – APY)। इस स्कीम में निवेश करने पर भी टैक्स की छूट दी जाती है।

इसे भी पढ़ें-आपको पता होने चाहिए निवेश से जुड़े इन 6 सवालों के जवाब

जीवन बीमा (Life Insurance)

lic

भारतीय जीवन बीमा का नाम हम सभी ने सुना है। यह एक बेहतरीन ऑप्शन है। जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए बीमा पॉलिसी बेहतरीन ऑप्शन मुहैया करा रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम महिलाओं को जरूरत के हिसाब से समय-समय पर स्कीम लागू करता रहता है। इसके अलावा यह एक अच्छा रिटर्न भी मुहैया करता है। लाइफ इंश्योरेंस के अलावा आप हेल्थ इंश्योरेंस भी ले सकती हैं।

एफडी (Financial Deposit)

how to do fd

अक्सर लोग पैसों को सेफ और सिक्योर रखने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक लगभग 2 करोड़, 42 लाख एफडी में कुल 103 ट्रिलियन की रकम जमा है। सभी बैंकों का अपना अलग-अलग ब्याज रेट है। आप जिस बैंक में एफडी कराना चाहते हैं उसके बारे में आप उनकी ऑफिशियल साइट पर जाकर पता कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP