10 हजार की है पूंजी? 2025 से पहले इन तरीकों से कर सकती हैं निवेश

क्या आप अपनी मेहनत का पैसा निवेश करने के बारे में सोच रही हैं? क्या आप जानती हैं किन तरीकों बेहतर रिटर्न के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए यहां एक्सपर्ट से जानते हैं कि 2025 से पहले किन तरीकों से निवेश करना फायदेमंद हो सकता है।
how to invest money before 2025

पैसे से ही पैसा बनता है, यह कहावत कई मायनों में सही साबित होती है। क्योंकि बिना पैसे के आप निवेश नहीं कर सकते हैं। लेकिन, निवेश के लिए सिर्फ पैसे की नहीं, बल्कि सही जानकारी की भी जरूरत होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बिना सही जानकारी के हम अपनी मेहनत का पैसा गलत जगह लगा देते हैं और जिसकी वजह से नुकसान भुगतना पड़ सकता है।

साल 2024 में गोल्ड, प्रॉपर्टी, म्यूचुअल फंड और SIP में निवेश करने वाले फायदे में रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि साल 2025 में किन फील्ड से बेहतर रिटर्न मिल सकता है। अगर नहीं, तो यहां हम आपके लिए एक्सपर्ट के टिप्स लेकर आए हैं। अगर आपके पास 10 हजार रुपये की पूंजी है और आप उसे 2025 से पहले बेहतर रिटर्न के लिए निवेश करना चाहती हैं, तो क्या तरीके बेहतर हो सकते हैं। यह हमेंफाइनेंस और इनवेस्टमेंट में एक्सपर्ट नीति शर्माने बताया है।

2025 से पहले निवेश कैसे कर सकते हैं?

Investment Options in India

एक्सपर्ट के मुताबिक, हम नए साल का स्वागत करने जा रहे हैं, ऐसे में मजबूत फाइनेंशियल फ्यूचर के लिए कदम उठाना चाहिए। आप 10 हजार की रकम के साथ भी निवेश शुरू कर सकते हैं। फिर चाहे आप म्यूचुअल फंड, स्टॉक, फिक्स्ड डिपॉजिट या डिजिटल गोल्ड जैसे ऑप्शन्स चुन सकती हैं। हर निवेश आपके फाइनेंशियल रिसोर्सेज को बढ़ाने की क्षमता रखता है।

इसे भी पढ़ें: जानिए वो 4 काम जो हर युवा को अपनी पहली सैलरी के साथ ही शुरू कर देने चाहिए

एक्सपर्ट का कहना है कि, बेशक निवेश अपने साथ बहुत सारे रिस्क लेकर आता है। स्टॉक और म्यूचुअल फंड अस्थिर हो सकते हैं। वहीं, फिक्स्ड डिपॉजिट में धीमी ग्रोथ होती है लेकिन वह स्टेबल यानी स्थिर होते हैं।

निवेश केवल धन बढ़ाने में मदद नहीं करता है, बल्कि आपको स्थिरता और धैर्य रखने का मूल्यवान सबक भी सिखाता है। समय के साथ छोटा-छोटा निवेश करना भी आपके लिए भविष्य में फायदेमंद हो सकता है और एक फाइनेंशियल सेफ्टी नेट तैयार कर सकता है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, निवेश में डायवर्सिफिकेशन जरूरी है, क्योंकि इससे रिटर्न्स का रिस्क भी बंट जाता है। ऐसे में अपने निवेश करने के ऑप्शन को जानने के लिए पहले थोड़ा समय निकालें और फिर ही अपनी मेहनत का पैसा लगाएं। अगर आपको जरूरत लगती है तो किसी प्रोफेशनल की मदद भी ले सकती हैं। कोशिश करें कि किसी भरोसेमंद की मदद लें।

निवेश करने का फैसला लेकर ही आप भविष्य में फाइनेंशियल सिक्योरिटी की तरफ कदम बढ़ा सकती हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि अभी शुरुआत करके आप 2025 में अपनी फाइनेंशियल ग्रोथ को बेहतर बना सकती हैं।

कहां-कहां कर सकती हैं निवेश?

Investment Tips

भारत में निवेश करने के कई विकल्प मौजूद हैं। आप अपनी पूंजी के अनुसार निवेश कर सकती हैं। कुछ लोग गोल्ड और प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं। लेकिन, इसके अलावा भी कई ऑप्शन्स मौजूद हैं।

इसे भी पढे़ं: PPF में नहीं होता है जॉइंट अकाउंट का ऑप्‍शन, इससे जुड़ी कई चीजों के बारे में नहीं जानते होंगे आप

  • म्यूचुअल फंड: अगर आप निवेश करना चाहती हैं, तो म्यूचुअल फंड का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। यह लंबी अवधि के साथ बेहतर रिटर्न दे सकता है। लेकिन, म्यूचुअल फंड में निवेश के साथ बहुत सारे रिस्क भी आते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि शेयर और स्टॉक्स की तरह म्यूचुअल फंड्स पूरी तरह से मार्केट के साथ फ्लकचुएट करते हैं।

  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड(PPF): अगर आप मार्केट का रिस्क नहीं लेना चाहती हैं, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड का चुनाव भी कर सकती हैं। आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF अकाउंट बैंक या डाकघर में भी खोल सकती हैं।

  • बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स: फिकस्ड डिपॉजिट्स यानी FD की सुविधा हर बैंक में मिलती है। हर बैंक के FD के रिटर्न रेट्स अलग-अलग होते हैं। निवेश करने का यह सबसे सिक्योर ऑप्शन हो सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP