पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है बेहद भरोसेमंद और पॉपुलर लॉन्ग-टर्म सेविंग स्कीम है। इसकी खासियत यह है कि यह न केवल आपके पैसों के सुरक्षित रखती है, बल्कि आपको बिना टैक्स के बढ़िया रिर्टन भी देती है। इसमें आपको शुरुआती तौर पर 15 साल का लॉक-इन पीरियड मिलता है। आप हर साल 500 से लेकर 1.5 लाख रुपये तक PPF स्कीम में निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में इस पर करीब 7.1% का सालाना ब्याज मिल रहा है, जो पूरी तरह टैक्स फ्री है। इस योजना की एक और अच्छी बात यह है कि जरूरत पड़ने पर आप इसमें से Partial Withdrawal कर सकते हैं और लोन भी ले सकते हैं।
सबसे खास बात ये है कि जब ये स्कीम 15 साल बाद मैच्योर होती है, तब इसे आप एक बार नहीं, बल्कि बार-बार आगे बढ़ा सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आप PPF खाते को कितनी बार और कैसे एक्सटेंड कर सकते हैं, इसके लिए क्या-क्या शर्तें होती हैं और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
जब भी आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खोलते हैं, तो वह अकाउंट 15 साल के लिए लॉक हो जाता है। 15 साल की अवधि उस फाइनेंशियल ईयर के आखिरी से गिनी जाती है, जिसमें आपने अकाउंट खोला था। अगर आपने अप्रैल 2010 में PPF अकाउंट खोला था, तो यह 31 मार्च 2026 को मैच्योर होगा।
इसे भी पढ़ें- PPF Account Benefits: इन 5 प्वाइंट्स में जानें पीपीएफ में इन्वेस्ट करना क्यों हो सकता है जरूरी
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- बंद हुए PPF अकाउंट को दोबारा से कर सकती हैं Active, जानें प्रोसेस और पेनेल्टी फीस
जब आपका पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट 15 साल पूरे कर लेता है, तब आपको इसे बंद करने की जरूरत नहीं होती।
आप चाहें तो इसे हर बार 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं, और सबसे अच्छी बात ये है कि आप ऐसा कितनी भी बार कर सकते हैं, इसमें कोई लिमिट नहीं है। इसमें भी आपके पास दो ऑप्शन होते हैं-
जब आपके PPF अकाउंट के 15 साल पूरे हो जाते हैं, तो आप उसमें नया पैसा डालकर खाते को अगले 5 सालों के लिए बढ़ा सकते हैं। लेकिन इसके लिए खास बातों का ध्यान रखना चाहिए-
अगर आप 15 साल बाद PPF अकाउंट बिना कोई नया पैसा डाले चालू रखना चाहते हैं, तो आपको खास बातों का ध्यान रखना होगा-
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।