herzindagi
how many times can you extend your ppf account after maturity know the extension rules

PPF Extension Rules: मैच्योरिटी के बाद पीपीएफ को कितनी बार कराया जा सकता है एक्सटेंड? जानिए नियम और पूरा प्रोसेस

PPF स्कीम को आमतौर पर लोग रिटायरमेंट प्लानिंग, लॉन्ग टर्म सेविंग्स और टैक्स सेविंग्स के रूप में चुनते हैं। इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल होता है। लेकिन कई बार मन में सवाल आता है कि क्या मैच्योरिटी के बाद भी अपना PPF अकाउंट एक्सटेंड किया जा सकता है? 
Editorial
Updated:- 2025-04-16, 13:35 IST

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है बेहद भरोसेमंद और पॉपुलर लॉन्ग-टर्म सेविंग स्कीम है। इसकी खासियत यह है कि यह न केवल आपके पैसों के सुरक्षित रखती है, बल्कि आपको बिना टैक्स के बढ़िया रिर्टन भी देती है। इसमें आपको शुरुआती तौर पर 15 साल का लॉक-इन पीरियड मिलता है। आप हर साल 500 से लेकर 1.5 लाख रुपये तक PPF स्कीम में निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में इस पर करीब 7.1% का सालाना ब्याज मिल रहा है, जो पूरी तरह टैक्स फ्री है। इस योजना की एक और अच्छी बात यह है कि जरूरत पड़ने पर आप इसमें से Partial Withdrawal कर सकते हैं और लोन भी ले सकते हैं।

सबसे खास बात ये है कि जब ये स्कीम 15 साल बाद मैच्योर होती है, तब इसे आप एक बार नहीं, बल्कि बार-बार आगे बढ़ा सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आप PPF खाते को कितनी बार और कैसे एक्सटेंड कर सकते हैं, इसके लिए क्या-क्या शर्तें होती हैं और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। 

PPF अकाउंट मैच्योर होने के बाद क्या करें?(PPF Account Maturity and Extension Rules)

PPF extension with contribution,

जब भी आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खोलते हैं, तो वह अकाउंट 15 साल के लिए लॉक हो जाता है। 15 साल की अवधि उस फाइनेंशियल ईयर के आखिरी से गिनी जाती है, जिसमें आपने अकाउंट खोला था। अगर आपने अप्रैल 2010 में PPF अकाउंट खोला था, तो यह 31 मार्च 2026 को मैच्योर होगा। 

इसे भी पढ़ें- PPF Account Benefits: इन 5 प्वाइंट्स में जानें पीपीएफ में इन्वेस्ट करना क्यों हो सकता है जरूरी

15 साल पूरे होने के बाद क्या ऑप्शन होते हैं?

  • 15 साल पूरे होने के बाद आपको तीन विकल्प दिए जाते हैं।
  • अगर आपको पैसों की जरूरत है, तो आप अपने अकाउंट से पूरा पैसा इंटरेस्ट समेत निकाल सकते हैं।
  • आप चाहें तो अकाउंच चालू रख सकते हैं उसमें नया पैसा नहीं डालेंगे, लेकिन आपकी जमा राशि पर ब्याज मिलता रहेगा।
  • आप अपना PPF अकाउंट चालू रख सकते हैं और उसमें हर साल 500 से 1.5 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस दौरान आपको उस जमा रकम पर ब्याज मिलता रहेगा, और साथ ही आपको इनकम टैक्स में छूट भी मिलती रहेगी, जो कि आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत आती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- बंद हुए PPF अकाउंट को दोबारा से कर सकती हैं Active, जानें प्रोसेस और पेनेल्टी फीस

कितना बार PPF अकाउंट को एक्सटेंड कराया जा सकता है?(How Many Times PPF Can Be Extended After 15 Years)

जब आपका पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट 15 साल पूरे कर लेता है, तब आपको इसे बंद करने की जरूरत नहीं होती।

आप चाहें तो इसे हर बार 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं, और सबसे अच्छी बात ये है कि आप ऐसा कितनी भी बार कर सकते हैं, इसमें कोई लिमिट नहीं है। इसमें भी आपके पास दो ऑप्शन होते हैं-

नया पैसा जोड़कर खाता बढ़ाना (With Contribution In PPF Account)

Reactivating-PPF-Account-1737016794433

जब आपके PPF अकाउंट के 15 साल पूरे हो जाते हैं, तो आप उसमें नया पैसा डालकर खाते को अगले 5 सालों के लिए बढ़ा सकते हैं। लेकिन इसके लिए खास बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • आपको PPF अकाउंट मैच्योर होने के एक साल के अंदर अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म-H भरकर जमा करना होगा।
  • अगर आप यह फॉर्म नहीं भरते हैं, तो अकाउंट अपने आप Without Contribution के रूप में एक्सटेंड हो जाएगा। अगर आप With Contribution के साथ अकाउंट चालू रख रहे हैं, तो हर साल कम के कम 500 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। जितना नया पैसा अकाउंट में डालेंगे, उस पर हर साल सरकार की तरफसे ब्याज मिलता रहेगा। 
  • आप 5 साल के एक्सटेंशन ब्लॉक में हर साल 60 फीसदी धनराशि निकाल सकते हैं। आप जो नया पैसा PPF अकाउंट में डालते हैं, उस पर आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। 

बिना नया पैसा जोड़े खाता चालू रखना (Without Contribution In PPF Account)

अगर आप 15 साल बाद PPF अकाउंट बिना कोई नया पैसा डाले चालू रखना चाहते हैं, तो आपको खास बातों का ध्यान रखना होगा-

  • अगर आप मैच्योरिटी के 1 साल के अंदर भी फॉर्म नहीं भरते हैं, तो आपका अकाउंट अपने आप अगले 5 सालों के लिए बढ़ जाता है, लेकिन  उसमें नया पैसा जमा नहीं किया जा सकता है।
  • आपके अकाउंट में जौ पैसा पहले से पड़ा था, उस पर ही आपको हर साल सरकार द्वारा इंटरेस्ट मिलता रहेगा।
  • इस एक्सटेंशन पीरियड में आप हर साल एक बार पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि 5 साल के पूरे ब्लॉक में कुल मिलाकर सिर्फ 60% तक ही पैसा निकाल सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

FAQ
फॉर्म-H क्या होता है?
फॉर्म H एक ऑफिशिलय एप्लीकेशन लेटर है, जो PPF अकाउंटहोल्डर को अपने खाते को 15 साल के लॉक-इन पीरियड के बाद ब्याज सहित नई जमा राशि के साथ एक्सटेंड की अनुमति देता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।