घर पर पड़े बचे हुए शॉपिंग बैग्स को फेंकने की बजाय, उनसे कुछ मजेदार और इस्तेमाल की चीजें बनाकर आप न केवल कचड़ा कम कर सकते हैं, बल्कि अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन बैग्स से क्या-क्या बनाया जा सकता है।
पुराने कैरी बैग को फेंकने की बजाय, उसे एक उपयोगी थर्मस बैग में बदलकर आप रीसाइक्लिंग और क्रिएटिविटी दोनों को बढ़ावा दे सकते हैं। यह प्रोजेक्ट बहुत ही आसान है और इसे आप घर पर ही बहुत कम समय में बना सकते हैं।
कैरी बैग से फैब्रिक बैग्स से कुशन कवर बनाना एक शानदार और क्रिएटिव तरीका है। यह न केवल पुराने बैग को रीयूज करने का मौका देता है, बल्कि आपके घर की सजावट में भी एक नया आयाम जोड़ता है। यहां स्टेप-बाय-स्टेप गाइड है।
पुराने और मजबूत फैब्रिक कैरी बैग्स का चयन करें, जो कुशन कवर के लिए इस्तेमाल योग्य हों। बैग के नीचे और साइड सिलाई को काटकर बैग को पूरी तरह से खोल लें, ताकि आपको एक फ्लैट फैब्रिक शीट मिल सके।
अपने कुशन के आकार को मापें। आमतौर पर कुशन के आकार के हिसाब से 1-2 इंच अलग से फैब्रिक छोड़ें, ताकि कवर आसानी से फिट हो सके। कैरी बैग से कुशन के आकार के अनुसार दो समान आकार के फैब्रिक पीस काटें।
दोनों फैब्रिक पीस को एक-दूसरे के ऊपर रखें, इस प्रकार की उनकी सही साइड अंदर की तरफ हों। तीन किनारों को सिलाई मशीन या हाथ से सिलें, और चौथे किनारे को खुला छोड़ दें, ताकि आप कुशन अंदर डाल सकें।
इसे भी पढ़ें: Reuse Ideas: पुराने अखबारों को रद्दी में फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप चाहें तो चौथे खुले किनारे पर ज़िपर या बटन लगा सकते हैं, ताकि कुशन को आसानी से अंदर-बाहर किया जा सके। इसके लिए ज़िपर या बटन को किनारे पर सिलें।
अगर आप जिपर या बटन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो किनारे को फोल्ड करके सीधा सिलाई करें, जिससे यह अंदर की तरफ मुड़ जाए और साफ-सुथरा दिखे।
अब अपने कुशन को तैयार कवर में डालें। अगर आपने जिपर या बटन का इस्तेमाल किया है, तो उसे बंद कर दें। अगर नहीं, तो खुले हिस्से को हाथ से सिलाई कर दें।
इसे भी पढ़ें: Reuse: बच्चों के जूते हो गए हैं छोटे तो फेंके नहीं, दोबारा इस्तेमाल करने के तरीके जानें
आपका कैरी बैग से बना कुशन कवर अब तैयार है। इसे अपने सोफे, बेड, या किसी भी जगह पर रखें और अपने घर की सजावट को नया रूप दें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।