
Gili Lakdi Ko Kaise Jalaye: ठंड से बचने के लिए आमतौर पर लोग आग जलाकर बैठते हैं, लेकिन ओस की वजह से लकड़ी में नमी होने के कारण कई बार इन्हें जलाना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में लोग मिट्टी का तेल, कंडा, पेपर या फिर लकड़ी का सुखा बुरादा इस्तेमाल करते हैं। कई बार तो लकड़ियां इतनी ज्यादा गीली होती हैं, कि इन्हें जलाने में हालत खराब हो जाती है और हम इन्हें जलाना छोड़कर कंबल में जाकर बैठ जाते हैं। अगर जैसे-तैसे करके यह जल भी जाए, तो पूरे घर में धुआं भर जाता है, जो आराम से बैठने की जगह परेशान करके रख देते हैं। यह ऐसी समस्या है, जो आमतौर पर सर्दियों में एक आम समस्या है, पर आपको बता दें कि आप थर्माकोल का इस्तेमाल करके बिना किसी झंझट के गीली लकड़ी को भी फटाफट जला सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी कि भला गीली लकड़ी को थर्माकोल कैसे जला सकता है, तो बता दें कि ऐसा इसलिए क्योंकि थर्माकोल लकड़ी की तुलना में बहुत कम तापमान पर आग पकड़ लेता है।
इस लेख में आज हम आपको थर्माकोल से जुड़ा एक ऐसा ही जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कुछ ही सेकंड में नम लकड़ी में आग जला सकती हैं।

सर्दियों में गीली लकड़ी को सुखाना एक बहुत मुश्किल काम होता है। अब ऐसे में आमतौर पर लोग आग जलाने के लिए मिट्टी का तेल या फिर उपले का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप थर्माकोल से तैयार मिश्रण बनाकर इस समस्या को थत्म कर सकती हैं। जी हां, थर्माकोल से। नीचे देखें कैसे बनाएं थर्माकोल पेस्ट
इसे भी पढ़ें- रुकिए जरा! मत फेंकिए दवाइयों के खाली रैपर, तमाम कामों को बना सकते हैं आसान


सर्दी में नम लकड़ी को सुखाना मुश्किल का काम होता है क्योंकि इस दौरान धूप कम निकलती है। ऐसे में इन्हें सुखाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है, पर आप नीचे बताए गए तरीके से इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- अंडे के केवल छिलके ही नहीं बल्कि ट्रे भी फेंकना नहीं चाहेंगी आप, ऐसा घरेलू नुस्खा कोई नहीं बताएगा आपको
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।