herzindagi
image

Dry Cleaning के बचेंगे पैसे, अगर इन आसान हैक्स से धुलेंगी ऊनी कपड़े

सर्दियों के मौसम में हम सभी के अलमारी में वुलेन कपड़े अहम हिस्सा होते हैं। ऐसे में लोग इन कपड़ों को ड्राई क्लीनिंग के लिए देते हैं, जिससे ठीक-ठाक पैसे खर्च हो जाते हैं। अगर आप पैसे खर्च होने से बचाना चाहती हैं, तो यहां गए हैक की मदद से घर पर धुलाई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-03, 18:51 IST

ठंड के मौसम में ऊनी कपड़े हमारी अलमारी का अहम हिस्सा होता है। लेकिन इन्हें धुलने से लेकर सुखाने में अक्सर हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासकर जब बात किसी वुलेन कपड़े को ड्राई क्लीनिंग की हो। महंगे ऊनी कपड़ों को लंबे समय तक सेफ रखने के लिए अक्सर लोग ड्राई क्लीनिंग करवाते हैं।

ऐसे में कई बार जेब भी ढीली हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने ऊनी कपड़ों को बिना ड्राई क्लीनिंग के भी सही तरीके से धोकर पैसे बचा सकती हैं? इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसकी मदद से आप ऊनी कपड़ों को घर पर ही अच्छी तरह से साफ कर सकती हैं।

घर पर कैसे धुलें ऊनी कपड़े?

how to Dry clean wool at home

ऊनी कपड़े नाजुक और मुलायम होते हैं। ऐसे में इन कपड़ों को धोते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आमतौर, पर जब आप इन्हें मशीन में धुल रही हैं, तो क्योंकि इसमें उनका आकार बिगड़ सकता है। साथ ही रंग भी फीका या ऊन टूट सकता है। लेकिन अगर आप कुछ साधारण तरीके अपनाकर आप इन्हें सुरक्षित तरीके से साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- तकिए के पीले दाग हटाने में मदद करेगा यह 1 घोल, मिनटों की मेहनत में दूर होगी गंदगी

ठंडे पानी में धुले कपड़े

ऊनी कपड़ों को धुलने के लिए भूलकर भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। अगर आप गर्म पानी का यूज करती हैं, तो यह कपड़े को सिकुड़ने के साथ ही इनका आकार बिगड़ सकता है। ठंडे पानी में धोने से ऊन की नाजुकता बनी रहती है।

हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल

ठंडी के कपड़े धुलने के लिए हल्के और सॉफ्ट डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें ताकि ऊन के फाइबर को नुकसान न पहुंचाएं। आप वूलन शॉल और वुलेन कैप धुलने के लिए खास डिटर्जेंट का यूज करें। अगर कपड़े ज्यादा गंदे हैं, तो सिरका का इस्तेमाल करें। यह कपड़े पर मौजूद गंदगी को आसानी से साफ करने में मदद करता है,जिससे आपको उन्हें रगड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह विडियो भी देखें

वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करने से बचें

How to wash woolen clothes

अगर आप कपड़ा धुलने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करती हैं, तो खास ध्यान रखने की जरूरत है। मशीन की नाजुक सेटिंग का उपयोग करें। कोशिश करें कि महंगे और हल्के ऊनी कपड़ों को हाथ से धुलें। इसके अलावा एक बार में केवल 4-5 एक जैसे ऊनी कपड़े डालें।

ऊनी कपड़ा सुखाते समय ध्यान रखें यह बात

ऊनी कपड़ों फैलाकर हमेशा हवा में सुखाएं। धूप में सुखाने से बचें क्योंकि इससे रंग फीका पड़ सकता है और कपड़ा सिकुड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- छल्ले वाले पर्दे मशीन में धोते ही हो जाते हैं खराब, जानें बिना रिंग निकाले क्लीन करने की ट्रिक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।