
सर्दियों का मौसम आते ही हम खुद को ठंड से बचाने के लिए ऊनी कपड़ों (Woolen Clothes) का सहारा लेते हैं, लेकिन कई लोगों के लिए स्वेटर या थर्मल पहनना किसी सजा से कम नहीं होता। जैसे ही वे ऊनी कपड़े पहनते हैं उनके शरीर में तेज खुजली, चकत्ते या स्किन रेडनेस होने लगती है। इसे अक्सर 'वूल सेंसिटिविटी' या ऊन से होने वाली एलर्जी कहा जाता है। ऊन के छोटे और खुरदरे रेशे जब हमारी सेंसिटिव स्किन के संपर्क में आते हैं तो वे घर्षण यानी कि फ्रिक्शन पैदा करते हैं जिससे खुजली शुरू हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप बिना किसी परेशानी के सर्दियों में वूलन कपड़े पहनने का लुफ्त उठा सकते हैं।
लेयरिंग करें: कभी भी ऊनी कपड़े को सीधे अपनी त्वचा पर न पहनें। नीचे हमेशा एक सूती यानी कि कॉटन या रेशमी यानी कि सिल्क लंबी आस्तीन वाली कमीज पहनें। यह एक सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा और ऊन को त्वचा के सीधे संपर्क में आने से रोकेगा।

स्किन को मॉइस्चराइज रखें: रूखी त्वचा पर ऊन ज्यादा चुभता है। कपड़े पहनने से पहले शरीर पर अच्छी गुणवत्ता वाला मॉइस्चराइजर या नारियल तेल लगाएं। इससे त्वचा और कपड़ों के बीच घर्षण कम होगा।
ग्लीसरीन और कंडीशनर का उपयोग: नए ऊनी कपड़ों को पहनने से पहले उन्हें हल्के गुनगुने पानी में थोड़ा सा हेयर कंडीशनर या ग्लीसरीन डालकर धोएं। इससे ऊन के रेशे मुलायम हो जाते हैं और चुभते नहीं हैं।
सही ऊन का चुनाव: अगर आपको सामान्य ऊन से ज्यादा दिक्कत है तो मेरिनो वूल या कश्मीरी ऊन का चुनाव करें। इनके रेशे बहुत बारीक और मुलायम होते हैं जिनसे खुजली कम होती है।
यह भी पढ़ें: Freeze Coconut Oil Hack: अब ठंड में नहीं जमेगा नारियल तेल, बस आजमाएं ये 3 आसान तरीके
अन्य ध्यान रखने योग्य बातें: ऊनी कपड़ों को हमेशा धूप में सुखाएं ताकि उनमें नमी और फंगस न रहे। अगर खुजली बहुत ज्यादा हो रही हो और त्वचा पर दाने निकल आएं, तो एंटी-सेप्टिक क्रीम का इस्तेमाल करें।

कपड़ों को धोने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का ही उपयोग करें क्योंकि पाउडर डिटर्जेंट के कण अक्सर ऊन में फंस जाते हैं और खुजली को और बढ़ा देते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।