Can you wash curtains with rings: पर्दे आपके पूरे घर का लुक बदल सकते हैं। घर की सफाई पर्दों की सफाई के बिना अधूरी है। अक्सर बच्चे पर्दों में ही गंदे हाथ और मुंह पोंछ लेते हैं। इससे पर्दों पर चिकनाई और जिद्दी दाग जम जाते हैं। इन निशानों को साफ करना काफी मुश्किल होता है। ऊपर से अगर घर में भारी डिजाइनर पर्दे लगे हों, तो इनकी सफाई और भी मुश्किल लगती है।
रिंग वाले पर्दों को मशीन में धोने से वो खराब हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान ट्रिक्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप रिंग को खराब किए बिना या खोले बिना ही साफ कर सकते हैं। आइए जानें छल्ले वाले पर्दे कैसे साफ करें?
यह भी देखें- बिना मेहनत करें पर्दों की सफाई, ये 5 हैक्स आएंगे आपके काम
इसके लिए एक रस्सी को पर्दे के सभी होल्स में डालें और इसे आपस में बांध लें। इससे रिंग्स मशीन में कहीं भी फसेंगे नहीं और इससे आवाज भी नहीं आएगी। इस आसान तरीके से आप बिना किसी मेहमत के आराम से अपने पर्दों को क्लीन कर सकते हैं। ध्यान रहे इसे ड्राई करते हुए भी इसकी रस्सी ना खोलें।
अगर आपके पास पर्दों में बांधने के लिए रस्सी नहीं है, तो आप इसे कपड़े की मदद से बांधकर भी क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए एक लंबे कपड़े को रिग्स में डालें और इसे बांध लें। इसके बाद इसे मशीन में डालकर धोने पर भी रिंग्स टूटेंगे नहीं और ना ही उनका निशान पर्दे पर बनेगा। इस ट्रिक की मदद से आप जूतों को भी मशीन में ही क्लीन कर सकते हैं।
इस ट्रिक के लिए आपको एक रबर बैंड की मदद से पर्दे के हुक के नीचले हिस्से को इकट्ठा करना है। इस तरीके से मशीन में भी रिंग्स खराब नहीं होंगे। इसके साथ ही इस तरीके से रिंग का जंग या दाग भी पर्दे के कपड़े पर बिल्कुल नहीं लगेगा। ध्यान रहे इसके सुखाते हुए इसका रिंग वाला हिस्सा नीचे की तरफ रखें। इससे ये अच्छे से साफ होकर सुख जाएगा।
अगर आपके पास मशीन नहीं है, तो आप इसे हाथों से भी क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए गरम पानी और लिक्विड डिटर्जेंट का घोल बनाएं। इस घोल में पर्दे को भिगोकर रखें। 10 मिनट बाद इसे विनेगर और पानी के घोल में डुबोएं। इसके बाद इसे पानी की मदद साफ करके छांव में सुखा लें।
यह विडियो भी देखें
यह भी देखें- Ring वाले पर्दे धोने में होती है परेशानी? बिना छल्ले हटाए इस तरह करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi/freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।