herzindagi
remove yellow stains from pillows

तकिए के पीले दाग हटाने में मदद करेगा यह 1 घोल, मिनटों की मेहनत में दूर होगी गंदगी

क्या आपके घर के तकियों पर पीले और भूरे दाग लग गए हैं? तकिए की सफाई कैसे की जाए, इसे लेकर परेशान हैं? यहां हम एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से मिनटों में गंदगी दूर की जा सकती है। 
Editorial
Updated:- 2024-12-02, 18:08 IST

गंदे तकिए की वजह से स्किन पर एलर्जी या पिंपल्स की समस्या होने लगती है। इतना ही नहीं, एक गंदा तकिया कई बीमारियों की वजह बन सकता है। ऐसे में चादर और कवर की तरह ही, तकिए की भी रेगुलर सफाई जरूरी होती है।

तेल, पसीना या मेकअप जैसी कई चीजों की वजह से तकिए पर पीले दाग लग जाते हैं और सफाई नहीं होने पर यह पक्के हो जाते हैं। तकिए पर लगे पीले और भूरे दाग देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं और मेहमानों के सामने शर्मिंदगी की वजह भी बनते हैं।

तकिए की सफाई पर बात करना आसान है, लेकिन इसे करना मुश्किल है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादातर तकिए रूई या फोम से बने होते हैं, जो नॉर्मल पानी की सफाई से खराब हो सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि तकिए की सफाई कैसे की जा सकती है। इस पर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से मिनटों की मेहनत में तकिए के पीले और भूरे दाग साफ हो सकते हैं।

इस 1 घोल की मदद से साफ करें तकिया 

clean pillows at home

तकिया गंदा होने पर ज्यादातर लोग उसे वॉशिंग मशीन में धोने के लिए डाल देते हैं। लेकिन, वॉशिंग मशीन में धोने पर तकिए की रूई या फोम खराब हो सकती है। अगर आप चाहती हैं कि तकिया खराब भी ना हो और साफ भी हो जाए, तो यहां बताए क्लीनर की मदद ले सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: गद्दे से दाग, धब्बे और दुर्गंध को फटाफट दूर कर सकते हैं एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स

आवश्यक सामग्री

  • 100ml पानी
  • एक चम्मच बेकिंग सोडा
  • चार चम्मच विनेगर
  • चार चम्मच रबिंग अल्कोहल
  • 2 चम्मच डिश वॉश साबुन

यह विडियो भी देखें

ऐसे करें तैयार

तकिया साफ करने का घोल बनाने के लिए सबसे पहले एक जार लें, उसमें पानी और बाकी सभी चीजें डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डाल लें।

अब तकिया लें और उसे अच्छी तरह से झाड़ लें। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो उसकी मदद से भी गंदे तकिए की धूल-मिट्टी निकाल सकती हैं। झाड़ने के बाद तकिए पर क्लीनर यानी घोल को स्प्रे करें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

30 मिनट के लिए छोड़ने के बाद तकिए को बाल्टी में भिगो दें। पानी में भिगोने पर तकिए से गंदगी निकलने लगेगी। आखिरी में तकिए को धूप में सुखा दें। ध्यान रहे, तकिए को भूलकर भी निचोड़े या वाशिंग मशीन के ड्रायर में ना चलाएं।

इन चीजों की मदद से भी कर सकती हैं तकिया साफ 

clean yellow spots from pillow

  • टूथपेस्ट: तकिए के पीले और भूरे दागों को साफ करने में टूथपेस्ट भी आपकी मदद कर सकती है। लेकिन, ध्यान रहे कि सफाई के लिए आप सिर्फ सफेद टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि रंगीन टूथपेस्ट अपना रंग तकिए पर छोड़ सकती है।

    सफाई करने के लिए सबसे पहले तकिए पर ब्रश की मदद से टूथपेस्ट लगा दें और फिर रगड़कर साफ करें। अब टूथपेस्ट को 10 से 15 मिनट के लिए तकिए पर लगा रहने दें। जब टूथपेस्ट सूख जाए, तब हाथ से रगड़कर हटा दें। अगर टूथपेस्ट साफ नहीं होती है, तो आप हल्के गीले कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: सर्दी से पहले फटाफट ऐसे साफ करें रजाई-कंबल, बदबू भी हो जाएगी दूर

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड: अगर आपके तकिए पर लगे पीले और भूरे दाग बहुत ज्यादा जिद्दी हैं, तो आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरा लें और उसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा बराबर मात्रा में मिलाएं।

    अब इस मिक्सचर में थोड़ा पानी डालें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को तकिए के दाग वाले हिस्से पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिरी में तकिए को गीले कपड़े की मदद से साफ कर लें और हवा में सुखा दें।

तकिए पर लगे पीले दागों की सफाई कैसे की जा सकती है, यह तो आप जान ही गई होंगी। अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।