herzindagi
things you must do before taking career break

करियर ब्रेक लेने से पहले अपनाएं ये जरूरी टिप्स

अगर आप करियर ब्रेक लेने जा रही है तो उससे पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-21, 18:17 IST

करियर ब्रेक से पहले कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है ताकि आपको घर के जरूरी खर्चों को संभालने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस ब्रेक को हैंडल करने के लिए आपको पहले से रेडी रहना बहुत जरूरी होता है।

करियर ब्रेक से पहले अगर आप फाइनेंशियल प्लानिंग के साथ-साथ कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखेंगी तो आपको कई सारी परेशानी भी हो सकती हैं और इससे आपका बजट भी बिगड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं इन सभी जरूरी बातों के बारे में।

1)करियर ब्रेक से पहले करें इमरजेंसी फंड की तैयारी

what to do before taking career break

आपको करियर ब्रेक लेने से पहले इमरजेंसी फंड का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको भविष्य में घर के खर्चों को हैंडल करने में परेशानी ना हो। आपको करियर ब्रेक लेने से पहले यह तय करना चाहिए की आपको कितने समय का ब्रेक चाहिए और फिर उस हिसाब से आप अपनी प्लानिंग कर सकती हैं।

इसके साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप किसी लोन की किश्त को हर माह भरती हैं तो उसके लिए भी अलग से पैसे आपको सेव करके रखने होंगे ताकि आपको लोन चुकाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

2)विकल्प में नौकरी रखें

आपको अपने खर्चों को भी करियर ब्रेक के समय थोड़ा कम कर देना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर आपको किसी अन्य व्यक्ति से सहायता ना लेनी पड़े।(करियर स्विच करने के बारे में सोच रही हैं तो पहले खुद से करें यह सवाल)

इसके साथ-साथ आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जब आप दोबारा किसी अन्य कंपनी में अगर अप्लाई करें तो आपको नौकरी मिलने में बहुत अधिक वक्त ना लगे। अगर आप चाहें तो इस करियर ब्रेक में फ्रीलांसिंग भी कर सकती हैं और अपनी कमाई को जारी रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Career tips : एक्सर्पट से जानें कैसे चुनें अपने लिए सही करियर

3)निवेश का भी रखें ध्यान

अगर आप किसी पॉलिसी या स्कीम में निवेश भी कर रही हैं और आप उसका भविष्य में फायदा उठाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको करियर ब्रेक लेते समय यह ध्यान रखना होगा कि आप जिस भी स्कीम में निवेश कर रही थी उस स्कीम में आप निवेश को जारी रखें ताकि आपको भविष्य में करियर ब्रेक की वजह से घाटा ना झेलना पड़े।(वर्कलाइफ बैलेंस: ऑफिस और घर दोनों मोर्चों पर वर्किंग मॉम के आगे रहने के लिए स्मार्ट टिप्स)

इसके साथ-साथ आपको घर के जरूरी खर्च का बजट बना कर रखें। जैसे बिजली बिल, पानी बिल और बच्चों की फीस के लिए अलग से पैसे सेव करके रख लीजिए ताकि आपको बाद में परेशानी ना हो।

इसे भी पढ़ें :कामयाबी की राह पाइए इस स्मार्ट करियर ऑप्शन से

तो ये थी वो सभी बातें जो आपको करियर ब्रेक लेने से पहले ध्यान रखनी चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।