पत्तियों की सिकुड़न से पाना है छुटकारा तो आज ही फॉलो करें ये तीन आसान टिप्स

पौधों को दिन में कम से कम 4 से 6 घंटे धूप लगने दें। अगर पौधे को ज्यादा धूप मिल रही है, तो उसे छाया में रखें। पौधों को कीटों से बचाने के लिए नियमित तौर पर जांच करें।

you fix curly leaves, What do curling leaves indicate
you fix curly leaves, What do curling leaves indicate

पौधों की पत्तियां कई कारणों से सिकुड़ सकती हैं, जैसे कि पानी की कमी, ज्यादा धूप या कीटों का प्रकोप। पत्तियों की सिकुड़न से निपटने के लिए आप इन तीन आसान टिप्स का पालन कर सकते हैं। सबसे पहले विश्लेषण करें कि क्या कारण हो सकते हैं इसलिए यह जरूरी है कि सिकुड़न के हिसाब से इलाज करें। इन टिप्स का पालन करके आप पत्तियों की सिकुड़न से छुटकारा पा सकते हैं और अपने पौधों को स्वस्थ रख सकते हैं।

पानी रहित पौधा (Waterless Plant)

अगर तेज धूप वाला मौसम है और आप अपने पौधे को पानी देना भूल जाते हैं, तो इस बात का ध्यान दें कि वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) की कमी होने पर पत्तियां मुड़ जाती हैं। आपको बस पौधे को अच्छी तरह से पानी देना है और इसे वापस पहले जैसे ठीक होने के लिए कुछ समय देना है। पानी देते समय पत्तियों को गीला न करें, क्योंकि इससे फंगल रोग हो सकते हैं। ये भी ध्यान रखें कि मिट्टी को नम रखें, लेकिन गीली न करें।

What do curling leaves indicate

नियमित तौर पर पानी देने के बाद भी पत्तियां मुड़ जाती हैं तो क्या करें

पानी में घुलनशील नीम के तेल से शुरुआत करें, 10 मिलीलीटर को 1 लीटर पानी में घोलें और किसी भी कीट को हटाने के लिए इसे पत्तियों के ऊपर और नीचे स्प्रे करें। ज्यादा पानी देना भी पोषक तत्वों की कमी का कारण हो सकता हैं। बस अपने पौधे को ताजी मिट्टी में 1 बड़ा चम्मच फफूंदनाशक पाउडर के साथ दोबारा लगाएं और इसे 3 से 4 दिनों के लिए छाया में रखें।

लीफ कर्ल वायरस (Leaf Curl Virus)

अगर आपने सब कुछ ट्राई कर लिया और अभी भी आपके पक्ष में कुछ काम नहीं आया, तो संभावना हो सकती है कि आपका पौधा लीफ कर्ल वायरस से संक्रमित है। इस मामले में, अपने पौधे को अपने बगीचे से दूर कर देना ही उचित होता है। ऐसे पौधों को खाद बनाने के लिए न रखें क्योंकि इससे वायरस फैल सकता है। कर्ल वायरस से ज्यादातर टमाटर के पौधे संक्रमित होते हैं। इसके लिए साबुन के घोल का छिड़काव कर सकते हैं। 1 लीटर पानी में 5 मिलीलीटर लिक्विड साबुन मिलाकर इस तैयार घोल का पत्तियों की सतह पर अच्छे से छिड़काव करें।

leaf curl virus

इसे भी पढ़ें: मुड़ने लग जाती हैं पौधों की पत्तियां तो इस तरह करें देखभाल

कीट के से बचने के लिए धूप (Sunlight to Avoid Insects)

पौधों को दिन में कम से कम 4 से 6 घंटे धूप लगने दें। अगर पौधे को ज्यादा धूप मिल रही है, तो उसे छाया में रखें। पौधों को कीटों से बचाने के लिए नियमित तौर पर जांच करें। अगर आपको कोई कीट दिखाई दे, तो तुरंत इलाज करें। इसके लिए आप कीटनाशकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसे पौधों के लिए जैविक कीटनाशकों का इस्तेमाल करना बेहतर होता है।

curling leaves indicate

पत्तियों की सिकुड़न से निपटने के लिए यह भी ध्यान रखें

पौधों को नियमित रूप से छंटाई करना बेहतर विकल्प हो सकता है। सभी पौधों की जरूरतें अलग-अलग होती हैं। इसलिए, अपने पौधों की देखभाल के लिए सही तरीके का पता लगाने के लिए आपको थोड़ा शोध करना कर लेना चाहिए। अगर आपको पौधों की देखभाल में कोई समस्या हो रही है, तो आप किसी विशेषज्ञ से भी सलाह ले सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP