अगर आप सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम का ज्यादा इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके जानने लायक हो सकती है। आजकल फेक इंस्टाग्राम अकाउंट किसी के लिए भी खतरे का अलार्म हो सकता है। इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के बाद, आपके नाम पर दूसरे यूजर्स के साथ फ्रॉड होने का खतरा बढ़ जाता है।
ये अकाउंट ओरिजिनल अकाउंट की हूबहू कॉपी होते हैं। साथ ही फेक अकाउंट बनाने वाले ओरिजिनल अकाउंट के फॉलोअर्स को फॉलो कर लेते हैं। फिर उनको मैसेज करके 'रुपयों की तुरंत जरूरत' बताकर पैसे मांगते हैं। लोग उन्हें अपना फ्रेंड या रिलेटिव समझकर पेमेंट कर देते हैं। फिर उन्हें पता चलता है कि मैसेज फेक अकाउंट से आया था। ऐसे में अगर आपको पता चले कि आपका भी फेक अकाउंट इंस्टा पर एक्टिव है, तब आप क्या करेंगे। आइए जानते हैं फेक इंस्टाग्राम अकाउंट को रिपोर्ट करने का पूरा तरीका।
फेक इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे करें रिपोर्ट:
Instagram ऐप सुरक्षा को लेकर सावधानियां देता है। अगर किसी ने आपके होने का नाटक करते हुए Instagram अकाउंट बनाया है, तो आप उसे सेटिंग में जा कर के रिपोर्ट कर सकते हैं। यह जरूर तय करें कि आप जरूरी जानकारी देना होगा, जिसमें आपकी सरकारी आईडी की तस्वीर के कंप्लेंट करना होगा।
अगर आपके पास Instagram अकाउंट है, तो आप इसे ऐप से रिपोर्ट कर सकते हैं, अपने डेस्कटॉप या मोबाइल ब्राउजर पर जाकर अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम उसी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देता है जो पहले से रजिस्टर्ड अकाउंट होता है या जिस व्यक्ति के खिलाफ किया जा रहा है। अगर आपके किसी परिचित के अकाउंट को हैक किया जा रहा है, तो उस व्यक्ति को फेक अकाउंट रिपोर्ट कराया जा सकता है।
एंड्रॉइड और iOS पर
- सबसे पहले उस खाते पर जाएं जिसे आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
- स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में, तीन बिंदुओं पर टैप करें।
- "अकाउंट रिपोर्ट करें" का विकल्प चुनें।
- उस कारण को बताएं, जिसके लिए आप अकाउंट की रिपोर्ट कर रहे हैं।
- अगर आपके पास कोई अलग से जानकारी है जो आप शेयर करना चाहते हैं, तो इसे शेयर करें।
- "अकाउंट रिपोर्ट करें" पर टैप करें।
इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगा ब्लू टिक क्या है? वेरिफिकेशन प्रोसेस जानें
डेस्कटॉप पर
- उस खाते पर जाएं जिसे आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
- अकाउंट प्रोफाइल के दाईं ओर, "मोर" पर क्लिक करें।
- "अकाउंट रिपोर्ट करें" चुनें।
- उस कारण को बताएं, जिसके लिए आप अकाउंट को रिपोर्ट कर रहे हैं।
- अगर आपके पास कोई अलग जानकारी है जो आप शेयर करना चाहते हैं, तो इसे शेयर करें।
- "अकाउंट रिपोर्ट करें" पर क्लिक करें।
फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट की रिपोर्ट करते समय
- अकाउंट का नाम और यूजर का नाम।
- अकाउंट की तस्वीरें और वीडियो।
- अकाउंट से किए गए मैसेज, जैसे कि लोगों को बहलाना या मैसेज भेजना।
- अगर आपके पास कोई अलग से जानकारी है जो आप शेयर करना चाहते हैं, तो इसे शेयर करें।
इंस्टाग्राम फर्जी अकाउंट को हटाने के लिए जिम्मेदार है। अगर आप एक फर्जी अकाउंट की रिपोर्ट करते हैं, तो इंस्टाग्राम की इंटरनल टीम ब्लॉक करती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों