herzindagi
image

वॉशिंग मशीन से कपड़े धोने के बाद आ रही है गंदी बदबू? इन दो चीजों के इस्तेमाल करें सफाई

वॉशिंग मशीन से बदबू आना सामान्य है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अक्सर हम अनजाने में कभी उसमें गीले कपड़े छोड़ देते हैं या उसे साफ नहीं रखते। अगर आपकी मशीन से भी बदबू आती है, तो कुछ आसान उपाय आजमाकर आप बदबू को दूर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-25, 13:00 IST

वॉशिंग मशीन हमारे कपड़े धोने के काम को कितना आसान कर देती है। हम सब सोचते हैं कि वॉशिंग मशीन से निकले कपड़े तो साफ और फ्रेश ही होंगे, लेकिन जब वही कपड़े धोने के बाद अजीब-सी गंध छोड़ें, तो समझ लीजिए कि समस्या वॉशिंग मशीन की है। दरअसल, वॉशिंग मशीन अगर समय-समय पर साफ न की जाए तो उसमें बैक्टीरिया, फफूंदी और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे कपड़ों में बदबू आने लगती है।

कई महिलाएं इसकी शिकायत करती हैं कि कपड़े धोने के बाद उनके कपड़ों में और मशीन में अजीब-सी गंदी महक आने लगती है। ऐसा गीलेपन के कारण होता है। हालांकि, मशीन की ढंग से सफाई करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे दो असरदार तरीके जिनकी मदद से आप अपनी वॉशिंग मशीन को अच्छे से साफ करके उसकी गंध से छुटकारा पा सकती हैं।

1. शैंपू से करें सफाई

clean washing machine with shampoo

आपने शैंपू का इस्तेमाल बालों को साफ करने के लिए तो किया होगा, लेकिन क्या कभी सोचा है कि ये वॉशिंग मशीन को भी चमका सकता है? शैंपू एक माइल्ड क्लीनर होता है, जो मशीन के अंदर जमी गंदगी, साबुन की परत और बैक्टीरिया को धीरे-धीरे हटाने में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल:

  • सबसे पहले, आपकी मशीन खाली होनी चाहिए। उसमें कोई कपड़ा न हो। अगर मशीन गीली है तो कोई बात नहीं।
  • ड्रम में 1 कप शैंपू (आप कोई भी सामान्य हेयर शैंपू ले सकती हैं) डालें।
  • अब मशीन को हॉट वॉटर मोड में 10-15 मिनट के लिए चलाएं।
  • मशीन को 5 मिनट के बाद रोककर कुछ देर तक ऐसे ही रहने दें, ताकि शैंपू का असर अंदर तक हो।
  • बाद में मशीन को पूरी साइकिल में चलाएं और अंत में साफ पानी से एक बार और रिन्स करें।
  • शैंपू माइल्ड होने के कारण मशीन की प्लास्टिक बॉडी को नुकसान भी नहीं पहुंचाता।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें, जमा कचरा आ जाएगा बाहर

2. बेकिंग सोडा और सिरका से करें सफाई

अगर मशीन से बहुत ही तेज सीलन जैसी बदबू आती है, तो शैंपू के साथ-साथ बेकिंग सोडा और सफेद सिरका का इस्तेमाल करें। ये दोनों मिलकर मशीन के छुपे कोनों से भी फफूंदी, बैक्टीरिया और जमी हुई गंदगी को हटाते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल:

  • ड्रम में 1 कप सफेद सिरका और 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा डालें।
  • अब मशीन को हॉट वॉटर मोड में 10-15 मिनट तक चलाएं।
  • इस दौरान ढक्कन को थोड़ा खुला रखें ताकि गैस न बने।
  • एक बार साइकिल पूरी हो जाए तो मशीन को एक बार पानी में फिर से चलाएं।
  • इसे महीने में एक बार जरूर आजमाएं, खासकर बरसात या गर्म दिनों में।

इसे भी पढ़ें: कभी खराब नहीं होगी वॉशिंग मशीन, आजमाएं ये यूनिक ट्रिक्स

हर वॉश के बाद मशीन को ऐसे रखें साफ-

how to clean washing machine

अब सवाल ये है कि रोजाना या हर बार वॉशिंग मशीन के इस्तेमाल के बाद क्या करें ताकि बदबू न बने? इसके लिए आप ये आदत अपनाएं:

  • वॉशिंग मशीन इस्तेमाल के बाद उसका ढक्कन खुला रखें, ताकि नमी बाहर निकले और फंगस न जमे।
  • हर तीसरे दिन डिटर्जेंट डालने वाली ट्रे को बाहर निकालकर साफ करें। इसमें भी साबुन जमने से बदबू बनने लगती है।
  • महीने में एक बार वॉशिंग मशीन का फिल्टर भी साफ करें। उसे नीचे से निकालकर हल्के ब्रेश से साफ करना न भूलें।
  • धुले हुए कपड़े मशीन में घंटों पड़े रहने से बदबू आती है। जैसे ही वॉशिंग पूरी हो, कपड़े तुरंत बाहर निकालें।

शैंपू और बेकिंग सोडा जैसे आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप न सिर्फ मशीन को साफ रख सकती हैं, बल्कि कपड़ों की दुर्गंध की समस्या से भी छुटकारा पा सकती हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।