वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें, जमा कचरा आ जाएगा बाहर

Washing Machine Cleaning Tips: वाशिंग मशीन को इस्तेमाल करने के साथ उसकी समय-समय पर सफाई करते रहना भी जरूरी होता है। ऐसा नहीं करने पर कपड़े साफ तरीके से नहीं धुलते और जल्दी खराब होने की भी संभावना बनी रहती है। आज हम आपको वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग करने की कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। इनको  आप फॉलो कर सकती हैं।
Washing Machine Deep Cleaning

How To Clean Washing Machine: आज हर किसी के घर में वाशिंग मशीन आपको मिल जाएगी। इसकी मदद से आज भारी और हल्आके कपड़े आसानी से धुलने के साथ सूख भी जाते हैं।ऐसे में सुविधा की दृष्टि से यह बेहद आरामदायक उपकरण है। इसके विपरीत यह भी कहा जाता है कि ज्यादा वाशिंग मशीन में कपड़े धोने से वो जल्दी खराब हो जाते हैं और उनमें रोएं भी निकलने लगते हैं।

यदि हम किसी भी चीज को रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो एक समय पर उसकी सफाई करना भी बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसा नहीं करने पर वह खराब और गंदी होने लगती है। ठीक इसी तरह रोजाना वाशिंग मशीन में गंदे कपड़े धोने से उसके अंदर बने टब में धीरे-धीरे कचरा इकट्ठा होने लगता है। ऐसे में हमें इसकी सफाई करते रहना चाहिए। आजकल वैसे तो मार्केट में वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग के लिए कई क्लीनिंग टेबलेट्स और पाउडर आ रहे हैं। इनको आप मशीन में डालकर वाशिंग मशीन को साफ कर सकती हैं, लेकिन इनको खरीदने के लिए हमें पैसा खर्च करना पड़ता है।

यदि हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बता दें जिनकी मदद से आप अपनी वाशिंग मशीन को मिनटों में बिना पैसे खर्च किए घर में रखी चीजों से भी साफ कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं, कुछ टिप्स जिनसे आप वाशिंग मशीन की सफाई करके उसमें जमा कचरे को आसानी से निकालकर बाहर कर सकती हैं। इन तरीकों को आप टॉप और फ्रंट दोनों तरह की वाशिंग मशीन में ट्राई करके देख सकती हैं।

बेकिंग सोडा

baking soda cleaning

बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनर का काम करता है। ऐसे में आप 2 चम्मच बेकिंग सोडा वाशिंग मशीन में डालकर मशीन को चला दें। बेकिंग सोडा वॉशिंग मशीन के टब में जमी गंदगी को बाहर कर देगा। साथ ही, आपकी मशीन महक उठेगी।

ये भी पढ़ें:वॉशिंग मशीन को साफ करने का इससे आसान तरीका नहीं जानते होंगे आप, नहीं पड़ेगी घंटों घिसने की जरूरत

ब्लीचिंग पाउडर

bleaching

आप ब्लीचिंग पाउडर की मदद से भी वाशिंग मशीन की क्लीनिंग कर सकती हैं। ब्लीचिंग पाउडर सफाई करने के साथ आपके मशीन में लगे दाग-धब्बों को भी गायब कर देगा। इसके लिए आपको ब्लीचिंग पाउडर को गर्म पानी में डालकर मशीन को सेल्फ क्लीनिंग मोड पर लगाकर छोड़ देना है। कुछ देर बाद आपके मशीन से सारा कूड़ा और गंदगी बाहर आ जाएगी।

विनेगर और डिटर्जेंट पाउडर

baking soda cleaning

आप वाशिंग मशीन से गंदगी बाहर करने के लिए विनेगर और डिटर्जेंट पाउडर का भी उपयोग कर सकती हैं। विनेगर मैल काटने में मदद करता है। इसके लिए आपको दोनों चीजें मशीन में डालकर मशीन चला देनी है। कुछ देर बाद मशीन बंद होने के बाद आप चेक करेंगी तो सारा कचरा साफ हो जाएगा।

वाशिंग मशीन में कैसे जमा हो जाता है कचरा ?

vinegar

वाशिंग मशीन में ज्यादा मैले कपड़े धोने से अक्सर गंदगी टब में भर जाती है। इसके अलावा,डिटर्जेंट पाउडर के टुकड़े जो घुल नहीं पाते हैं उनकी वजह से ब्लॉक हो जाता है। कपड़ों से निकलने वाले रोएं भी गंदगी के साथ पाइप ब्लॉक कर देते हैं। जिन घरों में हार्ड वाटर आता है वहां यह समस्या ज्यादा होने लगती है। दरअसल, कठोर जल में मौजूद मिनरल्स जैसे कैल्शियम और मैग्नीशियम मशीन में धीरे-धीरे जमा होने लगते हैं। इससे पाइप और हीटर पर सफेद पपड़ी जम जाती है।

कितने दिन में करें वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग

washing machine cleaning

करीब 2 महीने में एक बार वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग करते रहनी चाहिए। इससे आपकी मशीन लंबे समय तक सुरक्षित रहती है। साथ ही, उसमें कपड़े भी एकदम साफ-सुथरे धुलते हैं। साथ ही, वाशिंग मशीन की सफाई आपके इस्तेमाल करने और पानी पर निर्भर होती है। यदि आप रोजाना मशीन में कपड़े धो रही हैं और आपके यहां खारा पानी आता है तो आपको हर महीने इसकी डीप क्लीनिंग करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: एक छोटी सी गलती खराब कर सकती हैं नई वॉशिंग मशीन, ध्यान रखें ये जरूरी बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP