पहली बार बनने जा रहे हैं पेरेंट्स तो ऐसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग

अगर आप पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं तो ऐसे में आपको पहले से फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए। 

 
how to do financial planning for first child in hindi

अगर आप माता-पिता बनने जा रहे हैं तो आने वाले बच्चे के लिए आपको पहले से फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए क्योंकि आपके बच्चे के आने से काफी सारी जिम्मेदारियां भी उसके साथ आती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको किस तरह से फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए।

1)बजट को करें तय

how to plan financial planning for first child

आपको बच्चा होने से पहले एक बजट तय करना चाहिए। अपनी इनकम के हिसाब से बच्चे की कम से कम 10 से 12 साल तक की जरूरतों के लिए पैसों को जोड़ने की प्लानिंग करनी चाहिए। इससे आपका अतिरिक्त खर्च होने से बचेगा और आप पहले से यह तय कर पाएंगी कि आपको कितना पैसा किस चीज में खर्च करना है।

2)गोल करें सेट

आपको अपने कुछ गोल्स को भी सेट करना चाहिए। ऐसा करने से आपको यह पता रहेगा कि आपको अपने बच्चे के लिए किन चीजों में निवेश करना होगा। आप अपने बच्चे के लिए जो भी निवेश और बचत करेंगे उसे पहले से तय कर लें और फिर धीरे-धीरे इसे इकट्ठा करें।

इसके साथ-साथ अगर आप अपने लिए भी कुछ निवेश करना चाहती हैं तो आपको गोल्स की लिस्ट तैयार करके रखनी चाहिए।(बचत करने के लिए हर महिला को लेनी चाहिए इन टिप्स की मदद) इससे आपका बजट बच्चा होने के बाद बिगड़ेगा नहीं और आपको भविष्य में पैसों की जरूरत होने पर किसी दूसरे व्यक्ति से मदद नहीं मांगनी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ेंःशादी से पहले इस तरह से कर सकती हैं फाइनेंशियल प्लानिंग

3)जरूरतों का रखें ध्यान

आपको अपने बच्चे के लिए हेल्थ इंश्योरेंस, बच्चे की पढ़ाई और उसकी अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर अपने पैसों का निवेश करना चाहिए। संतान लड़का हो या लड़की उनकी शिक्षा अच्छी हो इसके लिए आप अपनी बचत के अलावा निवेश की भी प्लानिंग कर सकते हैं।

आप पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश करने के लिए भी प्लानिंग कर सकते हैं। इससे आपको भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और आजकल के चुनौतीपूर्ण माहौल में आपको बच्चा होने के बाद अन्य प्लान में निवेश करने के लिए विकल्प नहीं ढूंढने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें-इन आदतों में बदलाव कर आप भी हर महीने बचा सकती हैं ढेर सारे पैसे

इस प्रकार से आप अपने होने वाले बच्चे के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP