हमारे देश में सिगरेट पीने वालों की संख्या लाखों में है और आमतौर पर सिगरेट पीने के बाद लोग उसके जले हुए हिस्से को फेंक देते हैं। लेकिन एक भारतीय कंपनी ऐसी भी है जो जले और बचे हुए सिगरेट के हिस्से को रिसाइकिल करती है। इस हिस्से को सिगरेट बड भी कहा जाता है।
भारतीय कंपनी कोड एफर्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सिगरेट बड को रिसाइकिल करके उन्हें सॉफ्ट टॉय बनाने के लिए यूज किया जाता है। यह कंपनी नोएडा में स्थित है और इसके फाउंडर नमन गुप्ता और विपुल गुप्ता हैं।
तो चलिए जानते हैं कि कैसे इस कंपनी ने यह काम किया और इससे हमारे देश को कैसे लाभ हो रहा है।
ऐसे होती है सिगरेट बड की रीसाइक्लिंग
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार देश में लगभग 270 मिलियन लोग तंबाकू का सेवन करते हैं और यहां-वहां सिगरेट बड को फेंक देते हैं। भारतीय कंपनी कोड एफर्ट प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर नमन गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 10 ग्राम (प्रति दिन फाइबर) के साथ रीसाइक्लिंग की शुरुआत होती है और अब तक कई हजारों किलोग्राम सिगरेट बड को रिसाइकिल किया जा चुका है।
आपको बता दें कि सिगरेट बड को देश के लगभग 200 से ज्यादा हिस्सों से इकट्ठा किया जाता है लेकिन इसके बाद उसे साफ करके ब्लीच किया जाता है और फिर रिसाइकिल करके कागज और खाद पाउडर में बदलने के बाद इसका यूज सॉफ्ट टॉय बनाने में किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंःWorld Environment Day 2022: घरेलू वेस्ट प्रोडक्ट्स को इस तरह करें रिसाइकिल, बेहद काम आएंगे ये टिप्स
कंपनी बनाती है ये सभी सामान
आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा ना सिर्फ बच्चों के लिए खिलौने बनाए जाते हैं बल्कि सिगरेट बड को रिसाइकिल करके बैग, तकिए और डेकोरेटिव आइटम्स भी बनाए जाते हैं। इन सभी सामानों का प्राइस भी बहुत कम है ताकि इन सामानों को मध्य वर्ग के लोग भी खरीद पाएं और यूज कर सकें।
पर्यावरण रहता है साफ
आपको बता दें कि कूड़ेदान में पाए जाने वाले सिगरेट के बड को यूज करके कई सारे सुंदर सॉफ्ट टॉय बनाए जाते हैं और ये टॉय बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के काम करने के साथ-साथ हमारे पर्यावरण को साफ रखने में भी मदद मिलती है।(टूटे हुए कांच के टुकड़ों का कुछ इस तरह से करें रियूज )
नमन गुप्ता ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उनकी हमेशा से यह उत्सुकता थी कि वह कैसे रिसाइकिल करके पर्यावरण को साफ रख सकते हैं और उन्होंने इसके लिए कई प्रयास भी किए। कई प्रयासों के बाद उन्हें यह तरीका पता चला और इसके बाद उन्होंने सिगरेट बड रिसाइकिल का काम शुरू किया। धीरे-धीरे इस कंपनी में कई लोगों को जोड़ा और उन्हें इससे रोजगार भी प्राप्त हुआ।
इसे जरूर पढ़ेंः पुराने कारपेट को रि-यूज करने के 5 अनोखे तरीके
इस प्रकार से सिगरेट बड की रीसाइक्लिंग करके यह कंपनी हमारे पर्यावरण को साफ रखने में मदद करती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों