बच्चे अक्सर खेलने की धुन में पूरे कमरे को ही युद्ध का मैदान बना देते हैं। जमीन पर बिखरे खिलौने, बिस्तर पर कपड़ों की ढेर, फर्श पर पड़ी किताबें और अलमारी की तो अस्त-व्यस्त हालत देख ऐसा लगता है मानो कमरे की दूर्दशा ही बन गई हो। ऐसी स्थिति में, बच्चों के खेलने के बाद घर को समेटना इतना भी आसान नहीं होता है। अक्सर, इस बिखराव को देखकर ही मन थक जाता है और लगता है कि इसे ठीक करने में तो घंटों लग जाएंगे। इस चक्कर में कई बार कमरे को संवारने का समय भी नहीं मिल पाता है।
क्या आप भी इस दुविधा में हैं कि बच्चों की शैतानियों और बिखराव के बीच अपने घर को कैसे व्यवस्थित रखें? क्या आप चाहती हैं कि कमरा फिर से साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखे वो भी कम से कम समय और बिना ज्यादा मेहनत के, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्ट और प्रैक्टिकल तरीके लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप बिस्तर से लेकर अलमारी तक, घर के हर बिखरे कोने को फटाफट समेट सकती हैं। ये टिप्स आपके समय की बचत तो करेंगे ही साथ में घर को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित भी बनाए रखेंगे।
बिखरे कमरे को फटाफट कैसे करें ठीक?
एक बार में एक काम का नियम अपनाएं
जब कमरा पूरी तरह से बिखरा हो, तो उसे देखकर घबराहट होना स्वाभाविक है। ऐसे में, पूरा कमरा एक साथ समेटने की बजाय, एक समय में एक ही काम पर ध्यान दें। सबसे पहले, सारे खिलौने एक जगह इकट्ठा करें। फिर, कपड़ों को समेटें। इसके बाद, किताबों को उनकी जगह पर रखें। इससे काम आसान लगेगा और आप अभिभूत महसूस नहीं करेंगी।
बच्चों से सफाई में लें मदद
सफाई को बच्चों के लिए मजेदार बनाएं। उन्हें एक खेल या रेस का हिस्सा बनाएं। उन्हें चुनौती दें कि देखते हैं कौन सबसे पहले अपने 10 खिलौने उनकी जगह पर रखता है या कौन सबसे तेजी से बिस्तर से कपड़े उठाकर लॉन्ड्री बास्केट में डालता है। ससे बच्चे उत्साहित होंगे और सफाई में मदद करेंगे।
हर चीज की एक निर्धारित जगह हो
कमरे में हर चीज के लिए एक निर्धारित जगह तय करें। इससे बच्चों के लिए सामान वापस रखना आसान हो जाएगा। खिलौनों के लिए अलग डिब्बे या बास्केट, किताबों के लिए शेल्फ, और कपड़ों के लिए अलमारी में अलग-अलग सेक्शन बनाएं। आप चाहें तो इन डिब्बों पर लेबल भी लगा सकती हैं ताकि बच्चे समझ सकें कि कहां क्या रखना है।
इसे भी पढ़ें-
बिस्तर को तुरंत ठीक करें
बिस्तर सबसे पहले ध्यान खींचता है। इसे ठीक करने में ज़्यादा समय नहीं लगता और यह पूरे कमरे को एक व्यवस्थित लुक देता है। जैसे ही बच्चे उठें या खेलने के बाद बिस्तर छोड़ें, तुरंत चादरें ठीक करें, तकियों को सही जगह पर रखें और कंबल को मोड़ दें। यह छोटी सी आदत पूरे कमरे को साफ-सुथरा दिखाने में बहुत मदद करती है।
इसे भी पढ़ें-अस्त-व्यस्त कमरे को साफ करने के लिए अपनाएं ये मजेदार हैक्स
5 मिनट का तूफान सफाई सत्र
बच्चे के साथ मिलकर 5 मिनट का तूफान सफाई सत्र रखें। टाइमर लगाएं और बच्चों के साथ मिलकर अगले 5 मिनट के लिए जितनी तेजी से हो सके, उतनी चीजें उनकी जगह पर रखें। यह एक मजेदार तरीका है जिससे बिखराव को बहुत ज्यादा बढ़ने से रोका जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-अगर हमेशा गंदा लगता है घर तो करें ये काम
स्टोरेज सॉल्यूशंस का स्मार्ट उपयोग करें
स्टोरेज सॉल्यूशंस जैसे बेड के नीचे स्टोरेज, वॉल-माउंटेड शेल्फ, या बहु-उद्देश्यीय फर्नीचर का उपयोग करें। खिलौने वाले डिब्बे जो आसानी से स्लाइड हो सकें, दीवार पर लगने वाली किताबें की रैक, या ऐसा फर्नीचर जिसमें सामान रखने की जगह हो, कमरे को साफ रखने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें-मिनटों में चमकेगा आपका ड्राइंग रूम, अपनाएं ये क्लीनिंग हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों