घर को समय- समय पर साफ करना काफी ज्यादा जरूरी हैं। कई बार हम लंबे समय तक ध्यान नहीं देते है जिसके कारण हमारी घर की हालत काफी ज्यादा खराब हो जाती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर की सफाई कैसे कर सकती हैं। ताकि यह लंबे समय तक गंदा ना हो और सारा सामान भी अपनी जगह पर रखें।
कमरे की सफाई की शुरुआत कैसे करें
बेडरूम की सफाई गंदे कपड़ों को हटाने से करना चाहिए। अगर आपके कमरे में गंदे कपड़े मौजूद है तो सबसे पहले आप उसे हटा दें। जिन कपड़ों को आप कभी नहीं पहनने वाली हैं उसे फेंकने के लिए निकाल दें। वहीं जो कपड़े गंदे हो गए हैं उसे वाशिंग मशीन में डाल दें ताकि वह तुरंत साफ हो सकें।
खिड़की की सफाई
कई लोग ना तो अपने खिड़की की सफाई करते हैं और ना ही खिड़की पर पर्दा लगाते हैं। बता दें कि खिड़की बंद होने के बाद भी खिड़की से काफी ज्यादा धूल आती हैं। जो आपके घर को हर दूसरे दिन गंदा कर सकता है। ऐसे में आपको अपने घर के खिड़की पर मोटा पर्दा लगाना चाहिए। इससे आपके घर के अंदर धूल नहीं आएगा।
इसे भी पढ़ें-गर्मियों में कमरे और किचन की सफाई के नाम से आता है आलस? इन आसान टिप्स को फॉलो कर झटपट निपटाएं काम
इन चीजों को साफ करना है जरूरी
कई बार हम केवल कमरे के फर्श की सफाई करते हैं। हालांकि वीक में एक बार आपको अपनी फोटो फ्रेम और फर्नीचर की भी सफाई करनी चाहिए। फोटो फ्रेम और फर्नीचर जैसी चीजों पर सबसे ज्यादा धूल बैठता है। ऐसे में इन चीजों को जरूर साफ करें। कमरे में रखें पायदान की भी सफाई करनी जरूरी हैं।
इसे भी पढ़ें-सिर्फ 10 मिनट में साफ होगा पूरा बेडरूम, इन आसान हैक्स की लें मदद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों